प्राप्त जानकारी के अनुसार चौथी में पढ़ने वाली एक 9 वर्षीय बालिका गांव के बच्चों के साथ गांव में ही ट्यूशन पढ़ाने वाले एक शिक्षक के यहां ट्यूशन पढ़ने गई थी। वहीं पर मौका पा कर ट्यूशन टीचर ने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। पहले तो उसके घर वाले लोक लाज के डर के मारे चुप रहे परंतु बाद में उन्होंने टीचर के खिलाफ थाने में तहरीर दी। इस मामले में थाना प्रभारी अजय त्रिपाठी ने बताया कि पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करके आरोपी की तलाश की जा रही है।