प्राप्त जानकारी के अनुसार अमडरिया गांव में बुधवार की सुबह खेत में शौच करने जा रहे गांव निवासी जनार्दन राम (60) पुत्र स्व. बाल गोविंद राम को रास्ते में रोककर गांव के ही राधेश्याम (55) पुत्र स्व. प्रभु ने धारदार हथियार से हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया।
घायल जनार्दन राम को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भेजवाया। इधर, इस घटना को लेकर गांव में दहशत का माहौल है।
सनकी प्रवृत्ति का है हमलावर व्यक्ति
गांव वालों ने बताया कि हमलावर राधेश्याम सनकी किस्म का है। वह दोहरे हत्याकांड में आजीवन कारावास की सजा काट कर दो साल पूर्व घर आया है। वर्ष 2006 में वह अपने चचेरे भाई विजय व उसकी पत्नी देवंती को धारदार हथियार से काटकर मौत की नींद सुला दिया था। घटना के संदर्भ में किसी भी तरह के विवाद से इंकार करते हुए गांव वालों ने बताया कि जनार्दन राम को खेत के तरफ जाते देख राधेश्याम उन्हें गाली देते हुए उन पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।