Ballia News: बलिया में 8 साल से एक ही जगह जमे 173 लेखपालों का हुआ ट्रांसफर
जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार के निर्देश पर मुख्य राजस्व अधिकारी त्रिभुवन ने एक ही तहसील में 8 साल से जमे लेखपालों का ट्रांसफर कर दिया।
बलिया जिले में जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार के निर्देश पर मुख्य राजस्व अधिकारी त्रिभुवन ने एक ही तहसील में 8 साल से जमे लेखपालों का ट्रांसफर कर दिया।
इसमें बांसडीह तहसील से 41, सदर से 14, बैरिया से 13, रसड़ा से 42, बिल्थरारोड से 33, सिकंदरपुर तहसील से 30 लेखपालों को दूसरे तहसील के लिए तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित कर दिया है। सिकंदरपुर हिसं के अनुसार स्थानीय तहसील में 58 लेखपाल तैनात हैं। इसमें 30 आठ साल से अधिक समय से एक ही तहसील में थे। ऐसे में सीआरओ ने उन्हें अन्य तहसील के लिए स्थानांतरित कर दिया है। साथ ही इनके जगह पर दूसरे तहसील के लेखपालों की तैनाती की गई है।
Hindi News / Ballia / Ballia News: बलिया में 8 साल से एक ही जगह जमे 173 लेखपालों का हुआ ट्रांसफर