scriptBallia News: बीमार मां की दवा लेने गए थे बाजार, मोटरसाइकिल ने की टक्कर से हुई मौत, मचा कोहराम | Ballia News: Went to the market to get medicine for his sick mother, died after being hit by a motorcycle, chaos ensued | Patrika News
बलिया

Ballia News: बीमार मां की दवा लेने गए थे बाजार, मोटरसाइकिल ने की टक्कर से हुई मौत, मचा कोहराम

भोजपुर गांव में दो मोटरसाइकिलों की भिड़ंत ने एक 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। व्यक्ति को मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।

बलियाJan 11, 2025 / 10:24 pm

Abhishek Singh

Bike Accident

Bike Accident

बलिया जिले के बैरिया थानांतर्गत भोजपुर गांव में दो मोटरसाइकिलों की भिड़ंत ने एक 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। व्यक्ति को मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।


आपको बता दें कि बैरिया थानांतर्गत भोजपुर गांव के विजय पांडेय अपनी बीमार मां के लिए दवा लेने बाजार गए थे। दवा लेने के बाद वो वापस अपने गांव आ रहे थे। जैसे ही वो अपने गांव के पास पहुंचे,दूसरी तरफ से आ रही बाइक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर से वो घायल हो गए।
आनन फानन में परिजनों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया,जहां से उन्हें बीएचयू ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया, जहां दो दिन के इलाज के बाद उनकी मौत हो गई। उनकी मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। विजय पांडेय अपने पीछे 11 वर्षीय एक बेटी और 7 वर्षीय एक बेटा छोड़ कर गए हैं। पिता का साया सर से उठने से बच्चों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।

Hindi News / Ballia / Ballia News: बीमार मां की दवा लेने गए थे बाजार, मोटरसाइकिल ने की टक्कर से हुई मौत, मचा कोहराम

ट्रेंडिंग वीडियो