script‘मुसलमानों का अस्पताल में अलग इलाज हो’, यूपी में बीजेपी विधायक का विवादित बयान | Patrika News
बलिया

‘मुसलमानों का अस्पताल में अलग इलाज हो’, यूपी में बीजेपी विधायक का विवादित बयान

बीजेपी विधायक केतकी सिंह का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज में मुस्लिमों के इलाज के लिए अलग से वार्ड बनाया जाए।

बलियाMar 11, 2025 / 01:43 pm

Aman Pandey

up political news, BJP MLA Ketki Singh, BJP MLA Ketki Singh Ballia, Ketki Singh muslim statement, Ketki Singh latest statement, Ketki Singh demand from cm
“मुसलमानों को होली, रामनवमी, दुर्गा पूजा में दिक्कत होती है। हो सकता है कि हमारे साथ इलाज करवाने में भी उनको परेशानी हो। इसको देखते हुए योगी जी को अस्पतालों में अलग से एक कमरा और बना देना चाहिए, ताकि मुसलमान वहां दूसरी विंग में जाकर अपना इलाज करवाएं। मेडिकल कॉलेज में अगर मुसलमानों के लिए अलग से विंग होगा तो हम भी सुरक्षित रहेंगे। पता नहीं कौन हमारे खाने में थूक दे।” उत्तर प्रदेश के बलिया से बीजेपी विधायक केतकी सिंह ने यह बात एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही।

‘महाराज जी मुसलमानों के लिए अलग वॉर्ड बनवा दें’

दरअसल, प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि बलिया में एक अस्पताल बन रहा है, क्या अस्पताल में मुसलमानों के लिए अलग से वार्ड भी होगा। इस पर केतकी सिंह ने कहा, “मैं तो महाराज से अनुरोध करती हूं कि इनके लिए अलग से वार्ड बनवा दें। क्योंकि हमारे साथ रहने में इन्हें परेशानी होती है। हमारा इलाज तो होना ही है, लेकिन इन्हें कोई परेशानी न हो। मुसलमानों के लिए अलग वार्ड बनने पर हम भी सुरक्षित रहेंगे और उनका इलाज भी अलग से हो पाएगा।

कौन हैं केतकी सिंह

केतकी सिंह उस समय चर्चा में आई थीं जब उन्होंने भोजपुरी में विधानसभा में भाषण दिया था। केतकी सिंह ने ठेठ भोजपुरी में कहा, “जहां कहीं भी इंसानियत होइ, वहां यूपी के केहू ना केहू जरूर होइ।” उन्होंने विपक्ष को संबोधित करते हुए कहा कि जो सुनना चाहे वो बटन दबा ले और जो नहीं सुनना चाहे वो चुपचाप घर चला जाए। उनके भाषण का वीडियो ने सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा बटोरी थी। बता दें कि केतकी सिंह ने 2022 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता और पूर्व नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी को हराया था।

Hindi News / Ballia / ‘मुसलमानों का अस्पताल में अलग इलाज हो’, यूपी में बीजेपी विधायक का विवादित बयान

ट्रेंडिंग वीडियो