scriptBallia News: तार काटने के विवाद में ताजिया जुलूस पर चली गोली, 4 घायल 2 की हालत गंभीर | News: Village head's rights seized on villagers' complaint and confirmation of embezzlement, District Magistrate takes major action | Patrika News
बलिया

Ballia News: तार काटने के विवाद में ताजिया जुलूस पर चली गोली, 4 घायल 2 की हालत गंभीर

खारिका गांव में रविवार देर रात ताजिया जुलूस के दौरान उस समय तनाव फैल गया जब बिजली का तार काटने को लेकर दो समुदायों के युवकों में विवाद हो गया। विवाद ने देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया और एक पक्ष के युवकों ने फायरिंग कर दी। घटना में चार लोग गोली लगने से घायल हो गए, जिनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।

बलियाJul 07, 2025 / 10:25 pm

Abhishek Singh

Ballia news

Ballia news, pic- सोशल मीडिया

Ballia news: बलिया जिले के रेवती थाना क्षेत्र अंतर्गत खारिका गांव में रविवार देर रात ताजिया जुलूस के दौरान उस समय तनाव फैल गया जब बिजली का तार काटने को लेकर दो समुदायों के युवकों में विवाद हो गया। विवाद ने देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया और एक पक्ष के युवकों ने फायरिंग कर दी। घटना में चार लोग गोली लगने से घायल हो गए, जिनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।
घायलों में मो. इंतजार को सिर और हाथ में, नौशाद अंसारी (28) को पेट में, अर्श मोहम्मद (32) को सिर में तथा टीपू अंसारी (28) को हाथ और कमर में गोली लगी है। सभी घायलों को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां नौशाद अंसारी और टीपू अंसारी की हालत गंभीर होने पर उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। मौके पर एएसपी दक्षिणी कृपाशंकर, सीओ मु. फहीम सहित आसपास के थानों की फोर्स पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। देर रात एसपी ओमकार सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया।
फिलहाल गांव में स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है। पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गांव में फ्लैग मार्च किया और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। प्रशासन ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है।

Hindi News / Ballia / Ballia News: तार काटने के विवाद में ताजिया जुलूस पर चली गोली, 4 घायल 2 की हालत गंभीर

ट्रेंडिंग वीडियो