scriptबलियाः ताजिया के जुलूस को लेकर बवाल, गोलियां चलीं, कई घायल | Violence Erupts During Tazia Procession in Ballia Gunshots Fired, Several Injured | Patrika News
बलिया

बलियाः ताजिया के जुलूस को लेकर बवाल, गोलियां चलीं, कई घायल

बलिया में ताजिया जुलूस के लिए तार हटाने को लेकर दो समुदाय आमने-सामने आ गए। गोलीबारी में दो लोेग घायल हुए हैं जबकि दो के सिर फट गए हैं।

बलियाJul 07, 2025 / 10:30 pm

Krishna Rai

जुलूस को लेकर बवाल

जुलूस को लेकर बवाल

रविवार को मोहर्रम के मौके पर प्रदेश भर में ताजियों के जुलूस निकाले गए। इस दौरान बलिया में ताजिया जुलूस के लिए तार हटाने को लेकर दो समुदाय आमने-सामने आ गए। गोलीबारी में दो लोेग घायल हुए हैं जबकि दो के सिर फट गए हैं।
रात करीब 11 बजे जब ताजिया जुलूस वापस लौट रहा था, तभी दोनों समुदायों के बीच फिर से कहासुनी शुरू हो गई। पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह मामले को शांत कराया।

इलाके के थाना इंचार्ज को लाइन हाजिर किया

हालांकि, रात को विवाद इतना बढ़ा कि देखते- देखते मारपीट शुरू हो गई और बात गोलीबारी तक पहुंच गई। इस घटना में गोली लगने से दो लोग घायल हो गए। मारपीट में दो लोगों का सिर भी फट गया। पुलिस ने चारों घायलों को हास्पिटल में भर्ती करवाया गया है।

ताजिया ले जाते समय करंट लगने से दो युवकों की मौत

पुलिस के मुताबिक ये मामला रेवती थाना क्षेत्र के खरिका गांव है। झड़प के दौरान नौसाद अंसारी (21) और अर्श मोहम्मद (16) को गोली लग गई जबकि टीपू अंसारी (20), मोहम्मद इंतजार (18) पथराव में घायल हो गए। बलिया के पुलिस अधीक्षकत ओमवीर सिंह ने घटना के दौरान लापरवाही बरतने पर थाना इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया और एक सब इंस्पेक्टर और एक पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया।

वहीं जौनपुर जिले के खुटहन थाना क्षेत्र के सधनपुर गांव में ताजिया ले जाते समय करंट लगने से दो युवकों की मौत हो गई।
कैसे हुआ टकराव?

ताजिया ले जा रहे लोगों को करंट का झटका

जुलूस रेवती के खरीका गांव से कौवलेन पाण्डेय का टोला में पहुंचा तो ताजिया की ऊंचाई ज्यादा होने से ताजिया बिजली का तार छूने लगा। ताजिया ले जा रहे लोगों को करंट का झटका लगा। इसी दौरान हिंदू पक्ष के लोग ताजिया निकालने के लिए मना करने लगे।

घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया


यहीं से विवाद शुरू हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत करा दिया और ताजिया कर्बला के लिए भेजा गया। लेकिन रात 11 बजे जब ताजियादार वापस लौट रहे थे तब दोनों पक्षों में फिर से कहासुनी हो गई। इसी दौरान हिंदू पक्ष के लोगों ने बंदूकें निकाल लीं और फायरिंग हो गई। घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया।
जिला अस्पताल में नौसाद अंसारी और अर्श मोहम्मद की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया।
घायल ताजियादारों का कहना है कि दूसरे पक्ष के लोग हमला करने के लिए पहले से तैयार बैठे थे। इस मामले में अभी कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है।




Hindi News / Ballia / बलियाः ताजिया के जुलूस को लेकर बवाल, गोलियां चलीं, कई घायल

ट्रेंडिंग वीडियो