बारात के गाने को लेकर हुआ था बवाल
प्राप्त जानकारी के अनुसार 18 अप्रैल को आजमगढ़ के तरवा थाना क्षेत्र के ठाटा गांव से बलिया के शादियाबाद गांव में बारात गई थी। इस बीच DJ पर आजमगढ़ में घर बा केकरा बाप के डर बा… गाना बज रहा था। इसी दौरान गाने को लेकर घरातियों ने विरोध जताया। इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। कुछ लोगों के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ। लेकिन जब बारात लौटने लगी तो घरातियों ने बारातियों के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी। इसमें चार लोग घायल हो गए। इसमें एक की हालत गंभीर है।