scriptसऊदी अरब पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, जेद्दा में मिला भव्य स्वागत और 21 तोपों की सलामी | PM Modi reached Saudi Arabia, got grand welcome in Jeddah and 21-gun salute | Patrika News
राष्ट्रीय

सऊदी अरब पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, जेद्दा में मिला भव्य स्वागत और 21 तोपों की सलामी

PM Modi Saudi Arabia Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जेद्दा हवाई अड्डे पर भव्य स्वागत किया गया। पीएम मोदी सऊदी अरब की दो दिवसीय यात्रा पर यहां पहुंचे हैं। उन्हें 21 तोपों की सलामी दी गई।

भारतApr 22, 2025 / 07:15 pm

Shaitan Prajapat

PM Modi Saudi Arabia Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर सऊदी अरब पहुंचे, जहां जेद्दा एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया। पीएम मोदी को 21 तोपों की सलामी दी गई और मक्का के उप-राज्यपाल प्रिंस सऊद बिन मिशाल बिन अब्दुलअजीज अल सऊद सहित कई वरिष्ठ अधिकारियों ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। इस मौके पर सऊदी अरब के एक शख्स ने बॉलीवुड फिल्म ‘राजी’ का देशभक्ति गीत “ऐ वतन, मेरे वतन आबाद रहे तू” गाकर माहौल को भावनात्मक बना दिया।
PM Modi Saudi Arabia Visit:

जेद्दा शहर पीएम मोदी की पहली यात्रा

प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, सऊदी अरब के जेद्दा में उतरा। इस यात्रा से भारत और सऊदी अरब के बीच दोस्ती और मजबूत होगी। आज और कल विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए उत्सुक हूं। यह पीएम मोदी की तीसरी सऊदी यात्रा है, इससे पहले वह 2016 और 2019 में वहां जा चुके हैं। हालांकि, यह उनकी जेद्दा शहर की पहली यात्रा है।

पीएम मोदी के विमान को सऊदी वायु सेना के लड़ाकू विमानों ने किया एस्कॉर्ट

जेद्दा पहुंचने से पहले पीएम मोदी के विमान को सऊदी वायु सेना के लड़ाकू विमानों ने एस्कॉर्ट किया। भारतीय विदेश मंत्रालय ने इसे ‘दोस्ती की ऊंची उड़ान’ बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री की यात्रा को विशेष सम्मान देने के लिए यह अभूतपूर्व कदम उठाया गया।
यह भी पढ़ें

Terror Attack: पहलगाम में आतंकियों का बड़ा हमला, एक की मौत 12 घायल, पहले नाम पूछा फिर मारी गोली


भरत और सऊदी अरब के बीच कई मुद्दों पर होगी चर्चा

इस दौरे का प्रमुख उद्देश्य भारत और सऊदी अरब के बीच रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करना है। दोनों देशों के बीच अक्टूबर 2019 में रणनीतिक साझेदारी परिषद (Strategic Partnership Council – SPC) की स्थापना की गई थी। अब जेद्दा में इस परिषद की दूसरी बैठक होने जा रही है, जिसमें रक्षा, ऊर्जा, व्यापार और निवेश जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी।

भारतीस समदाय के लोगों से करेंगे संवाद

अपने प्रस्थान से पहले पीएम मोदी ने कहा, भारत सऊदी अरब के साथ अपने ऐतिहासिक संबंधों को बहुत महत्व देता है। हमने कई क्षेत्रों में लाभकारी और ठोस साझेदारी विकसित की है। पीएम मोदी मंगलवार शाम भारतीय समुदाय के लोगों से भी संवाद करेंगे। 2016 में सऊदी अरब ने पीएम मोदी को देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान देकर भारत-सऊदी रिश्तों को और प्रगाढ़ किया था।

Hindi News / National News / सऊदी अरब पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, जेद्दा में मिला भव्य स्वागत और 21 तोपों की सलामी

ट्रेंडिंग वीडियो