सीसीटीवी से हुई आरोपियों की पहचान
एसडीओपी राजेश बागड़े ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया 22 मार्च को सूचना मिली कि एक्सिस बैंक के पास प्रार्थी तहसीलदार जय स्तंभ चौक से मधु चौक की ओर पैदल जा रहे थे। तभी एक ऑटो में 4 लोग आए और स्टेट बैंक के बारे में पूछा। प्रार्थी को ऑटो में बैठा कर चाकू दिखाकर पर्स को लूट कर फरार हो गए। तहसीलदार ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट लिखाई। एसपी ने तत्काल टीम बनाई। बालोद थाना और साइबर सेल की मदद से आरोपियों की तलाश की। सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी हुई।खुदाई में मृत भालू के चारों पंजे कटे हुए मिले, मृत अवशेषों को लैब भेजकर कराई जाएगी जांच
बालोद बस स्टैंड में ऑटो में थे संदिग्ध अवस्था में
आरोपियों की पतासाजी के लिए टीम ने बालोद से गुंडरदेही, दुर्ग तक का सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज को चेक कर एनालिसिस किया। फुटेज के आधार पर संदिग्धों की जानकारी ली जा रही थी, तभी 23 मार्च को को मुखबिर से सूचना मिली कि बालोद बस स्टैंड के पास एक ऑटो में 4 लोग संदिग्ध अवस्था में हैं। टीम ने ऑटो और उसमें बैठे 4 आरोपियों को पकड थाना लाई। 4 आरोपी भिलाई जिला दुर्ग के निवासी हैं। 22 मार्च को चारों भिलाई से ऑटो को किराए में लेकर बालोद पहुंचे और लूट को अंजाम दिया। ये सभी लूट की घटना अन्य जिलों में भी करना बताया। जिसकी जांच जारी है।Road accident : तीन बाइक आपस में टकराई, डेढ़ साल की बच्ची समेत तीन की मौत, चार घायल
आरोपियों में लूट के लिए किसका क्या काम
सोमनाथ शुक्ला : 28 साल का सोमनाथ मंगल बाजार के पास जामुल जिला दुर्ग का रहने वाला है। ये लुटेरे दल का मुखिया है। लोगों को चाकू दिखाकर उनके पर्स, नगद व अन्य सामान लूटने का काम करता है। अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति है। इससे पहले भी राजनादगांव में लूट के ही मामले में जेल जा चुका है।हरदीप सिंह : 35 वर्षीय हरदीप सिंह पता अटल आवास जामुल जिला दुर्ग इस दल का ऑटो चालक है। उसे मास्टरमाइंड कहते हैं। वह जहां जाता है, कोई न कोई इसकी जाल में फंस जाता है। तत्काल तेज रफ्तार से ऑटो चलाते हुए चलती गाड़ी में लूट की घटना को अंजाम देते हैं। हरदीप भी पूर्व में लूट के मामले में जेल जा चुके है।
वाय जानकी राव : खुर्सीपार जिला दुर्ग निवासी 48 वर्षीय वाय जानकी राव राह चलते लोगों को मदद के बहाने ऑटो में बैठने कहता और फिर रास्ते में ही सभी मिलकर लूट की घटना को अंजाम देता।
मुकेश चद्रवंशी : आरोपी की उम्र महज 18 साल है, जो बोरी दुर्ग का रहने वाले है। इन लोगों के साथ ये भी अपराध में लिप्त है। मदद के लिए लोगों से पता पूछता है, उसके बाद जब व्यक्ति मदद के लिए तैयार हो जाता, तब ऑटो में बैठाकर लूटता है।