scriptबेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी खबर! ITI में आवेदन शुरू, दोपहर 12 बजे से करा सकेंगे पंजीयन | Big news unemployed youth! Applications ITI started, registration | Patrika News
बालोद

बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी खबर! ITI में आवेदन शुरू, दोपहर 12 बजे से करा सकेंगे पंजीयन

CG News: दल्लीराजहरा जिले में प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के अंतर्गत शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था दल्लीराजहरा में नि: शुल्क पंजीयन 11 से 31 मार्च तक किया जा रहा है।

बालोदMar 21, 2025 / 02:29 pm

Shradha Jaiswal

बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी खबर! ITI में आवेदन शुरू, दोपहर 12 बजे से करा सकेंगे पंजीयन
CG News: छत्तीसगढ़ के दल्लीराजहरा जिले में प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के अंतर्गत शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था दल्लीराजहरा में नि: शुल्क पंजीयन 11 से 31 मार्च तक किया जा रहा है। बेरोजगार युवाओं में कौशल को बढ़ावा देने केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना प्रारंभ की है।
यह भी पढ़ें

CG News: इन चार जिलों में हुआ नए महिला थाने का शुभारंभ, CM साय ने कही ये बात

आईटीआई आवेदक शुरू

प्राचार्य कुसुम साहू ने बताया कि पंजीयन, आवेदन के लिए संस्था में अवकाश दिनों को छोड़कर दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक शिविर लगाया जा रहा है। अभ्यर्थी इस शिविर में उपस्थित होकरनि:शुल्क पंजीयन कंप्यूटर के माध्यम से कर सकते हैं। योजना में दसवीं, बारहवीं, आईटीआई, डिप्लोमा, स्नातक उत्तीर्ण अभ्यर्थी होना जरूरी है। नियमित शिक्षा या उच्च शिक्षा में पंजीकृत नहीं होना चाहिए।
आवेदक किसी नियमित जॉब, नियोजन में ना हो, आवेदक के परिवार में कोई सदस्य शासकीय नौकरी में ना हो, परिवार के किसी सदस्य की वार्षिक आय 8 लाख से अधिक ना हो व आवेदक की उम्र 21 से 24 वर्ष तक हो तो वह इंटर्नशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन किसी भी लोक सेवा केंद्र अथवा अपने स्वयं के मोबाइल से भी किया जा सकता है।

ये दस्तावेज अनिवार्य

आवेदन के लिए आधार कार्ड, संबंधित शैक्षिक योग्यता जैसे दसवीं, बारहवीं, आईटीआई, डिप्लोमा या स्नातक की अंक सूची प्रमाण पत्र आधार शिडेड बैंक खाते के पासबुक के प्रथम पृष्ठ की छाया प्रति, आधार लिंक, मोबाइल नंबर अनिवार्य है।

किसी एक कंपनी में इंटर्नशिप करनी होगी

इंटर्नशिप कॉर्पोरेट मंत्रालय से चयनित कंपनियां जिसकी सूची पोर्टल में दी गई है। किसी एक कंपनी में करनी होगी। यह केवल एक वर्ष के लिए ही होगी। एक साल की अप्रेंटिसशिप में रुपए 5000 प्रति माह मानदेय व संबंधित को एक वर्ष में रुपए 6000 एक मुश्त अन्य खर्च के लिए प्रदान किया जाएगा। प्रधानमंत्री इंटर्नशिप पोर्टल https//www.pminternship.mca.gov.in में रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 31 मार्च निर्धारित है।

Hindi News / Balod / बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी खबर! ITI में आवेदन शुरू, दोपहर 12 बजे से करा सकेंगे पंजीयन

ट्रेंडिंग वीडियो