CG News: एक के बाद एक दो मौत से छाया मातम
घटना ने पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया है। गांव के साहू परिवार में एक के बाद एक मौत सेे परिवार व गांव में मातम है। परिवार के लोगों को कुछ समझ नहीं आ रहा आखिर क्या हो रहा है। तामेश्वर साहू के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। इस तरह हुई थी योगिता की मौत
13 साल की योगिता साहू कुएं से पानी भरने गई थी। कुएं से बाल्टी की रस्सी खींचते समय योगिता बाल्टी का भार नहीं सह पाई और संतुलन बिगड़ गया, जिससे वह कुएं में गिर गई और डूबने से उसकी मौत हो गई।
योगिता की मां बेसुध, पहले बेटी अब भाई की मौत
बेटी की मौत से पहले ही उसकी मां दुखी है। अब उसके गांव के तालाब में भाई तामेश्वर की मौत हो गई।