scriptCG News: पार्टी में खाना खाने से बिगड़ी तबीयत, नाबालिग ने तोड़ा दम, दो बहनें, बुआ समेत 4 की हालत गंभीर | CG News: Health deteriorated after eating food at the party, death | Patrika News
बालोद

CG News: पार्टी में खाना खाने से बिगड़ी तबीयत, नाबालिग ने तोड़ा दम, दो बहनें, बुआ समेत 4 की हालत गंभीर

CG News: 15 वर्षीय निप्पी रात्रे की तबीयत खराब हो गई। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उसकी दो छोटी बहनें और दो बुआ गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं

बालोदApr 20, 2025 / 01:45 pm

चंदू निर्मलकर

CG News
CG News: भिलाई में रिश्तेदार की शादी में खाना खाने के बाद आमापारा बालोद निवासी 15 वर्षीय निप्पी रात्रे की तबीयत खराब हो गई। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उसकी दो छोटी बहनें और दो बुआ गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं। सभी का इलाज दुर्ग और रायपुर के अस्पताल में चल रहा है।

CG News: खाना खाने के बाद ट्रेन से लौटे घर

जानकारी के अनुसार बालोद के आमापारा निवासी गोपालदास रात्रे के परिवार के सदस्य भिलाई के रिसाली भाठा में श्याम लाल कुर्रे के बेटे के विवाह समारोह में शामिल होने गए थे। 16 अप्रैल को खाना खाने के बाद सभी ट्रेन से बालोद लौट रहे थे। इस दौरान मरौदा ओवरब्रिज के पास अचानक सभी की तबीयत बिगड़ने लगी।
यह भी पढ़ें

CG News: बदलते दौर में मां की भूमिका, बच्चों का व्यक्तित्व निर्माण ही असली चुनौती..

आसपास मौजूद लोगों की मदद से सभी को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। विवाह में शामिल होकर निप्पी रात्रे (15), रूखमणी रात्रे (13), उपेश्वरी रात्रे (10) और उनकी बुआ महेश्वरी बंजारे (36) निवासी आमापारा तथा देवकी गोयल (42) निवासी पचेड़ा, भिलाई से बालोद लौट रहे थे। रास्ते में तबीयत बिगड़ने पर सभी को दुर्ग अस्पताल लाया गया।
हालत गंभीर होने पर निप्पी, रूखमणी और उपेश्वरी को रायपुर रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान गुरुवार देर शाम निप्पी रात्रे ने दम तोड़ दिया। संतोष नारंग ने बताया कि निप्पी की दोनों बहनों की स्थिति भी नाजुक बनी हुई है। उनका इलाज रायपुर के अस्पताल में चल रहा है।

Hindi News / Balod / CG News: पार्टी में खाना खाने से बिगड़ी तबीयत, नाबालिग ने तोड़ा दम, दो बहनें, बुआ समेत 4 की हालत गंभीर

ट्रेंडिंग वीडियो