scriptCG Panchayat Election 2025: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का पहला चरण कल, 53 ब्‍लॉक की पंचायतों में सरकार के लिए वोट करेगी जनता | CG Panchayat Election: First phase of three-tier panchayat elections tomorrow | Patrika News
बालोद

CG Panchayat Election 2025: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का पहला चरण कल, 53 ब्‍लॉक की पंचायतों में सरकार के लिए वोट करेगी जनता

CG Panchayat Election 2025: त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के अंतर्गत जिले के डौंडी एवं डौंडीलोहरा विकासखंड में प्रथम चरण का मतदान 17 फरवरी को होगा।

बालोदFeb 16, 2025 / 03:23 pm

Khyati Parihar

CG Panchayat Election 2025: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का पहला चरण कल, 53 ब्‍लॉक की पंचायतों में सरकार के लिए वोट करेगी जनता
CG Panchayat Election 2025: त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के अंतर्गत जिले के डौंडी एवं डौंडीलोहरा विकासखंड में प्रथम चरण का मतदान 17 फरवरी को होगा। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल के दिशा-निर्देशन में जिले में प्रथम चरण के अंतर्गत 17 फरवरी को होने वाले मतदान एवं मतगणना कार्य को स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं निर्विघ्न कराने सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।

संबंधित खबरें

53 ब्‍लॉक की पंचायतों में सरकार के लिए वोट करेगी जनता

प्रदेश में त्रिस्‍तरीय पंचायत चुनाव तीन चरणों में आयोजित किए जाएंगे। पहला चरण कल यानी 17 फरवरी को होगा। पहले चरण में 53 ब्लॉक की ग्राम पंचायतें शामिल की गई हैं। दूसरे चरण में 20 फरवरी 2025 को मतदान होगा। इस दिन 43 ब्लॉक की ग्राम पंचायतों को शामिल किया जाएगा। तीसरा चरण 23 फरवरी 2025 हो है। इस दिन 50 ब्लॉक की ग्राम पंचायतों को शामिल किया जाएगा।

CG Panchayat Election 2025: यहां से मतदान सामग्री का होगा वितरण

विकासखंड मुख्यालय डौंडी के शासकीय एकलव्य आवासीय विद्यालय के समीप शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान परिसर में एवं विकासखंड मुख्यालय डौंडीलोहारा के शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सामग्री वितरण एवं वापसी केंद्र बनाया गया है।

मतदान के बाद मतों की होगी गिनती

प्रथम चरण के अंतर्गत 17 फरवरी को मतदान के तहत मतों की गणना मतदान समाप्ति के बाद संबंधित मतदान केंद्रों में की जाएगी। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विशेष परिस्थिति में जिन मतदान केंद्रों में मतगणना किया जाना उचित नहीं होगा, उन मतदान केंद्रों के मतों की गणना 18 फरवरी को विकासखंड मुख्यालय में की जाएगी।
यह भी पढ़ें

छत्तीसगढ़ के बालोद में बड़ा उलटफेर! भाजपा और कांग्रेस को हरा निर्दलीय बना अध्यक्ष, इस पार्टी से बगावत कर लड़ा था चुनाव

मतदान केंद्रों में की गई सुरक्षा व्यवस्था

मतदान एवं मतगणना कार्य में लगे सभी अधिकारी-कर्मचारियों को समुचित रूप से प्रशिक्षण प्रदान करने के अलावा मतदान केंद्रों में बिना किसी अवरोध के शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कराने सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है। इसके लिए पुलिस एवं जिला प्रशासन के समन्वय सेे सभी मतदान केंद्रों में आवश्यकतानुसार सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। प्रथम चरण के मतदान के लिए मतदान अधिकारियों को 16 फरवरी को सुबह सामग्री वितरण केंद्रों से हरी झंडी दिखाकर मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया जाएगा।

Hindi News / Balod / CG Panchayat Election 2025: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का पहला चरण कल, 53 ब्‍लॉक की पंचायतों में सरकार के लिए वोट करेगी जनता

ट्रेंडिंग वीडियो