ब्लॉक में 189 मतदान केंद्र बनाए गए
कड़ी सुरक्षा के बीच ब्लॉक की 60 ग्राम पंचायतों में बनाए गए 189 मतदान केंद्रों के लिए मतदान सामग्रियों का वितरण किया गया। पुलिस विभाग ने संवेदनशील व अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों का भी चिन्हांकन किया है। हालांकि सुरक्षा की दृष्टि से इन केंद्रों का नाम भी गोपनीय रखा है।कोरगुड़ा पंचायत मतगणना और जीत की दो अलग-अलग घोषणा पर हुआ हंगामा, तीन घंटे चला विवाद
ब्लॉक में 59 सरपंच पद के लिए होगा मतदान
बालोद जनपद में कुल 60 ग्राम पंचायत है। इसमें से 59 ग्राम पंचायतों में चुनाव होगा। ग्राम पंचायत हीरापुर में दानेश्वरी निर्विरोध सरपंच चुनी गई है। अब 59 ग्राम पंचायतों में सरपंच के लिए कुल 243 प्रत्याशी मैदान में हैं। पंच के कुल 900 पदों में से 995 सीटों में निर्विरोध पंच चुने गए। अब 505 सीटों के लिए 1165 प्रत्याशी मैदान में है। जनपद पंचायत सदस्य के 16 सीटों के लिए 44 प्रत्याशी है। जिला पंचायत सदस्य के दो सीट के लिए भी मतदान होगा।टटेंगा को स्वतंत्र पंचायत नहीं बनाने के विरोध में चुनाव का बहिष्कार, एक भी वोट नहीं पड़ा, खाली बैठ रहा मतदान दल
ब्लॉक में पंचायतें और मतदाता
कुल ग्राम पंचायत – 60कुल मतदान केंद्र – 189
कुल मतदाता – 85622
पुरुष मतदाता – 41860
महिला मतदाता – 43762