scriptनवनिर्वाचित सरपंच की ये कैसी जिद… जब तक 5 साल का हिसाब-किताब नहीं मिलेगा, तब तक नहीं लेंगी पदभार | पंचायत सचिव के हड़ताल पर जाने की वजह से पांच सालों का नहीं मिल रहा हिसाब | Patrika News
बालोद

नवनिर्वाचित सरपंच की ये कैसी जिद… जब तक 5 साल का हिसाब-किताब नहीं मिलेगा, तब तक नहीं लेंगी पदभार

पंचायत सचिव के हड़ताल पर जाने की वजह से पांच सालों का नहीं मिल रहा हिसाब
बालोद. जनपद पंचायत बालोद अंतर्गत ग्राम पंचायत अंगारी में नवनिर्वाचित सरपंच ममता डड़सेना ने अब तक पदभार ग्रहण नहीं किया है। जबकि पूरे जिले के 435 ग्राम पंचायतों में सरपंचो ने पदभार ग्रहण कर लिया है।

बालोदApr 12, 2025 / 11:54 pm

Chandra Kishor Deshmukh

पंचायत सचिव के हड़ताल पर जाने की वजह से पांच सालों का नहीं मिल रहा हिसाब बालोद. जनपद पंचायत बालोद अंतर्गत ग्राम पंचायत अंगारी में नवनिर्वाचित सरपंच ममता डड़सेना ने अब तक पदभार ग्रहण नहीं किया है। जबकि पूरे जिले के 435 ग्राम पंचायतों में सरपंचो ने पदभार ग्रहण कर लिया है।
Sarpanch’s stubbornness. जनपद पंचायत बालोद अंतर्गत ग्राम पंचायत अंगारी में नवनिर्वाचित सरपंच ममता डड़सेना ने अब तक पदभार ग्रहण नहीं किया है। जबकि पूरे जिले के 435 ग्राम पंचायतों में सरपंचो ने पदभार ग्रहण कर लिया है। यहां नवनिर्वाचित सरपंच ममता डड़सेना पूर्व सरपंच के पांच साल के कार्यकाल का हिसाब सचिव से मांग रही हैं। हालांकि ग्राम पंचायत सचिव हिसाब देने को तैयार है पर नवनिर्वाचित सरपंच को पूरी डिटेल जानकारी चाहिए। सरपंच के 5 साल का हिसाब वाली जिद के कारण यहां अभी तक सरपंच अपनी कुर्सी पर नहीं बैठी हैं। जबकि सरपंच चुनाव हुए दो माह बीत चुके हैं। जिले के सरपंचों को एक माह पहले ही पदभार ग्रहण करवा दिया गया है।

पूर्व सरपंच कार्यकाल का हिसाब किताब देने को तैयार

नई सरपंच ममता अश्विनी डड़सेना ने पदभार नहीं ग्रहण किया है। उनके पहले यहां सरिता ध्रुव सरपंच थीं। सरपंच ममता डड़सेना और उनके पति ने इस बात को लेकर पदभार ग्रहण करने से मना कर दिया है कि उन्हें पूरे 5 सालों का एक-एक चीज का हिसाब चाहिए। निवर्तमान सरपंच सरिता ध्रुव का कहना है कि उनके पास वह हिसाब देने को तैयार हैं। लेकिन नई सरपंच ने पदभार लेने से साफ मना कर दिया, जिससे अब तक गांव में विकास ठप पड़ा हुआ है।
यह भी पढ़े :

बड़े-बड़े भवनों में लगे होर्डिंग की गुणवत्ता और मजबूती कमजोर, तेज हवा-तूफान में गिरने का खतरा

सचिव भी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर

पदभार ग्रहण की बात को लेकर जहां गांव में विकास कार्य ठप चल रहा है। वहीं जिसके पास हिसाब किताब रहता है। वही ग्राम पंचायत सचिव कौशल्या साहू संगठन के आह्वान पर हड़ताल के पंडाल में बैठी हुई हैं। पांच साल के हिसाब के मामले में उनसे जानकारी लेने का प्रयास किया गया पर कोई जवाब नहीं दिया।
यह भी पढ़े :

तालाबों में निस्तारी के लिए पानी भरना शुरू, भू-जल स्तर में सुधार की उम्मीद

हिसाब किताब सब ठीक है, फ़ाइल भी देख सकते हैं

पूर्व सरपंच सरिता ध्रुव ने कहा कि वह पदभार देने के लिए तैयार थीं। जो भी हिसाब-किताब था, वह सब दे रहे थे। लेकिन नवनिर्वाचित सरपंच ममता और उनके पति अश्वी पूरे 5 साल का हिसाब मांग रहे थे, जो कि उस समय संभव नहीं था। वे पदभार ले लेते और फिर 5 साल का रिकॉर्ड स्वयं देख सकते थे। पंचायत में क्या काम हुआ है कहां कितना पैसा खर्च हुआ है, सब तो ऑनलाइन रिकॉर्ड में रहता ही है। जैसा पूर्व सरपंच से उन्हें पदभार मिला था, उसी परंपरा के तहत उन्हें पदभार देना चाहते थे। लेकिन उन्होंने पदभार नहीं लिया। इस बात की उन्होंने जनपद सीईओ को सूचना दे दी है।

सचिव के हड़ताल से लौटने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी

पंचायत निरीक्षक जनपद पंचायत बालोद चंपेश्वर यदु ने कहा कि 10 मार्च को ग्राम पंचायत अंगारी में नवनिर्वाचित सरपंच को पदभार ग्रहण कराने के लिए करारोपण अधिकारी को भेजा गया था। पर वर्तमान सरपंच ममता डड़सेना ने पदभार ग्रहण करने से पहले पूर्व सरपंच के 5 साल के कार्यकाल का हिसाब मांगने लगीं। वहीं अब सचिव अनिश्चितकालीन हड़ताल में हैं। सचिव ग्राम पंचायत में काम करने वापस आएंगे तब आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Balod / नवनिर्वाचित सरपंच की ये कैसी जिद… जब तक 5 साल का हिसाब-किताब नहीं मिलेगा, तब तक नहीं लेंगी पदभार

ट्रेंडिंग वीडियो