scriptCG Crime: चरित्र शंका के चलते टंगिया से पत्नी का काटा गला, आरोपी गिरफ्तार | Wife's throat slit with tangia due to suspicion of character | Patrika News
बालोद

CG Crime: चरित्र शंका के चलते टंगिया से पत्नी का काटा गला, आरोपी गिरफ्तार

CG Crime: पुलिस की पूछताछ में पता चला कि आरोपी पति आत्माराम पत्नी पर चरित्र शंका भी करता था और पुलिस को बताया भी की, उसे उसकी पत्नी पर शक था, जिससे वह गुस्सा हो जाता था।

बालोदMar 17, 2025 / 04:47 pm

Love Sonkar

CG Crime: चरित्र शंका के चलते टंगिया से पत्नी का काटा गला, आरोपी गिरफ्तार
CG Crime: डौंडी विकासखंड के ग्राम मरकाटोला में होली की ख़ुशी मातम में बदल गई। यहां घरेलू विवाद व पत्नी पर चरित्र शंका के चलते सनकी पति ने टंगिया से अपनी पत्नी की गर्दन काट दी। पत्नी की घर में ही तड़प-तड़प कर मौत हो गई। वहीं इस घटना से आहत पति ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशि की लेकिन ग्रामीणों ने उसे बचा लिया।
यह भी पढ़ें: CG Crime: पति ने पत्नी पर किया हंसिया से हमला, चरित्र पर था शक

मिली जानकारी के मुताबिक घटना गुरुवार की है। बताया जा रहा है पत्नी यशोदा बाई (35) और उसके पति आत्माराम (40) कसाल के बीच पहले किसी बात पर विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों के बीच मारपीट की नौबत आ गई। पुलिस की पूछताछ में पता चला कि आरोपी पति आत्माराम पत्नी पर चरित्र शंका भी करता था और पुलिस को बताया भी की, उसे उसकी पत्नी पर शक था, जिससे वह गुस्सा हो जाता था।
चार बच्चे हैं मृतका के, सभी घर से बाहर थे

मामले में थाना प्रभारी उमा ठाकुर ने बताया मृतका यशोदा के चार बच्चे हैं। घटना के कुछ देर पहले ही चारों घर से बाहर निकले थे। इसके बाद पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ और पति आत्माराम ने टंगिया से अपनी पत्नी यशोदा की हत्या कर दी।
पुलिस ने आरोपी पति को भेजा जेल

घटना के बाद जब आरोपी आत्माराम फांसी लगाने का प्रयास कर रहा था तो उसे ग्रामीणों ने बचाया और तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले गए। घर आने पर उसे पुलिस ने शनिवार को जेल भेजा।

Hindi News / Balod / CG Crime: चरित्र शंका के चलते टंगिया से पत्नी का काटा गला, आरोपी गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो