scriptCG News: तांदुला नदी में डूबा युवक, नहाने के दौरान हुआ हादसा | Young man drowned in Tandula river, accident | Patrika News
बालोद

CG News: तांदुला नदी में डूबा युवक, नहाने के दौरान हुआ हादसा

CG News: तांदुला नदी में नहाने गए एक युवक की डूबने से मौत हो गई। हादसे के बाद उसके साथ गए दोस्त मौके से फरार हो गए।

बालोदMar 17, 2025 / 05:01 pm

Love Sonkar

CG News: तांदुला नदी में डूबा युवक, नहाने के दौरान हुआ हादसा
CG News: सनौद में विगत दिवस शुक्रवार 14 मार्च की संध्या लगभग 4 बजे होली मनाने के बाद दोस्तों के साथ तांदुला नदी में नहाने गए एक युवक की डूबने से मौत हो गई। हादसे के बाद उसके साथ गए दोस्त मौके से फरार हो गए। वहीं जानकारी होने पर ग्रामीणों ने शव को नदी से बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी।
यह भी पढ़ें: अब नदी में मोटर लगाकर रेत निकाल रहे बेखौफ तस्कर, आखिर क्या कर रहा है खनिज विभाग?

जानकारी के अनुसार गुंडरदेही वार्ड क्रमांक 13 के रहने वाले प्रखर यदु उम्र 17 वर्ष अपने दोस्तों के साथ ग्राम सनौद स्थित तांदुला नदी में नहाने गया था, तभी यह हादसा हुआ। युवक के डूबने के बाद साथ में गए दोस्त डर की वजह से वहां से भाग निकले।
घटना की सूचना मिलते ही गुंडरदेही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के मुताबिक मृतक मूल रूप से डोंगीतराई का रहने वाला था। उसके माता-पिता शिक्षक हैं और लंबे समय से गुंडरदेही में रह रहे हैं। पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर घटना की जांच में जुट गई है।

Hindi News / Balod / CG News: तांदुला नदी में डूबा युवक, नहाने के दौरान हुआ हादसा

ट्रेंडिंग वीडियो