scriptCG Accident: वीर मेला देखने जा रहे युवकों को बस ने मारी टक्कर, बाइक के उड़ गए परखच्चे, दो की मौत | Youths going to see Veer Mela were hit by a bus | Patrika News
बालोद

CG Accident: वीर मेला देखने जा रहे युवकों को बस ने मारी टक्कर, बाइक के उड़ गए परखच्चे, दो की मौत

CG Accident: मोटर साइकिल सवार दो लोगों की मौत हो गई। घटना नेशनल हाइवे मार्ग मरकाटोला सीआरपीएफ कैंप के पास की है। घटना में मोटर साइकिल के परखच्चे उड़ गए।

बालोदDec 10, 2024 / 03:09 pm

Love Sonkar

CG Accident

CG Accident

CG Accident: इन दिनों राजाराव पठार में वीर मेला के कारण भीड़ है। पुलिस विभाग की मनाही के बाद भी तेज रतार से बसें चल रही हैं। तेज रफ्तार बस के कारण ही सोमवार की शाम 5.30 बजे करीब मोटर साइकिल सवार दो लोगों की मौत हो गई। घटना नेशनल हाइवे मार्ग मरकाटोला सीआरपीएफ कैंप के पास की है। घटना में मोटर साइकिल के परखच्चे उड़ गए। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो दोनों बस की टक्कर से उछल गए थे।
यह भी पढ़ें: CG Accident: उदयपुर में फिर हादसा, बोलेरो की चपेट में आई 9वीं छात्रा की मौत

बस ने पीछे से मारी टक्कर

चारामा से धमतरी की ओर आ रही तेज रतार बस ने राजाराव पठार में वीर मेला देखने आ रहे मोटरसाइकिल सवार युवकों को पीछे टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। पुलिस जांच कर रही है। दोनों युवकों को संजीवनी 108 की मदद से चारामा के अस्पताल पहुंचाया गया।

दोनों मृतकों की नहीं हो सकी पहचान

दोनों मृत युवक कहां के रहने वाले हैं और कौन है इसकी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस पहचान करने में जुटी हुई है।

अन्य वाहनों को टक्कर मारते फरार हुआ बस चालक

तेज रतार अज्ञात बस चालक ने दोनों युवकों को अपनी चपेट में लेने के बाद अन्य वाहनों को भी टक्कर मारते हुए मौके से फरार हो गया।

सड़क पर लगा जाम, यातायात प्रभावित

नेशनल हाइवे में घटना स्थल पर लोगों की भीड़ लग गई। भीड़ की वजह से सड़क पर जाम हो गई। हालांकि पुलिस की टीम ने भीड़ को नियंत्रित करने का प्रयास किया।

तीन दिन में सड़क हादसे में चार लोगों की मौत

जिले में देखा जाए तो तीन दिन के भीतर ही जिले में सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो चुकी है।

इधर पिकअप, ऑटो व बाइक की टक्कर में चार घायल

बालोद जिले के पुरुर थाना अंतर्गत ग्राम बालोदगहन के पास शाम 7 बजे करीब पिकअप, ऑटो व मोटर साइकिल में टक्कर हो गई। इस घटना में कुल 4 लोग घायल हो गए। हालांकि मोटरसाइकिल चालक की मौत होने की बात सामने आ रही है। घटना के बाद पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।

Hindi News / Balod / CG Accident: वीर मेला देखने जा रहे युवकों को बस ने मारी टक्कर, बाइक के उड़ गए परखच्चे, दो की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो