CG News: शासन और समिति को भारी आर्थिक नुकसान
सहकारिता विभाग के संयुक्त जांच दल ने खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के तहत उपार्जन केंद्र जारा में
धान की जांच की। इसमें सामने आया कि केंद्र में कुल 54905.60 क्विंटल धान की खरीदी की गई थी। इसमें से 54536.82 क्विंटल धान का परिदान किया गया, जबकि 368.78 क्विंटल धान की राशि 8 लाख 48 हजार 194 रुपए की कमी पाई गई।
गंभीर बात यह रही कि केंद्र में बचा हुआ धान भौतिक रूप से मौजूद नहीं था। यानी यह धान न तो केंद्र में दिखा। न ही इसका कोई ठोस हिसाब मिला। इससे शासन और समिति को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है।
दोषियों पर सख्त कार्रवाई
CG News: गड़बड़ी देखते हुए प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उपार्जन केंद्र प्रभारी परदेसी राम साहू, समिति प्रभारी पंचराम ध्रुव और कंप्यूटर ऑपरेटर दीपक साहू के खिलाफ पलारी थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है। प्रशासन ने साफ किया कि यह कार्रवाई केवल शुरुआत है। अन्य उपार्जन केंद्रों की भी जांच चल रही है। अगर वहां भी अनियमितताएं पाई गईं, तो
दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।