scriptCG News: समर्थन मूल्य पर खरीदे गए धान में बड़ी गड़बड़ी, केंद्र प्रभारी समेत 3 पर FIR दर्ज | CG News: FIR against 3 including center in-charge in paddy scam | Patrika News
बलोदा बाज़ार

CG News: समर्थन मूल्य पर खरीदे गए धान में बड़ी गड़बड़ी, केंद्र प्रभारी समेत 3 पर FIR दर्ज

CG News: प्रशासन ने साफ किया कि यह कार्रवाई केवल शुरुआत है। अन्य उपार्जन केंद्रों की भी जांच चल रही है। अगर वहां भी अनियमितताएं पाई गईं, तो दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

बलोदा बाज़ारApr 29, 2025 / 11:44 am

Laxmi Vishwakarma

CG News: समर्थन मूल्य पर खरीदे गए धान में बड़ी गड़बड़ी, केंद्र प्रभारी समेत 3 पर FIR दर्ज
CG News: समर्थन मूल्य पर खरीदे गए धान में गड़बड़ी करने वालों पर जिला प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है। पलारी तहसील में प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति के जारा उपार्जन केंद्र में सामने अनियमितता के मामले में तीन लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई गई है।

CG News: शासन और समिति को भारी आर्थिक नुकसान

सहकारिता विभाग के संयुक्त जांच दल ने खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के तहत उपार्जन केंद्र जारा में धान की जांच की। इसमें सामने आया कि केंद्र में कुल 54905.60 क्विंटल धान की खरीदी की गई थी। इसमें से 54536.82 क्विंटल धान का परिदान किया गया, जबकि 368.78 क्विंटल धान की राशि 8 लाख 48 हजार 194 रुपए की कमी पाई गई।
यह भी पढ़ें

CG News: CM साय ने लिया ऐतिहासिक निर्णय, समर्थन मूल्य पर धान खरीदी से किसानों में जागी नई उम्मीदें

गंभीर बात यह रही कि केंद्र में बचा हुआ धान भौतिक रूप से मौजूद नहीं था। यानी यह धान न तो केंद्र में दिखा। न ही इसका कोई ठोस हिसाब मिला। इससे शासन और समिति को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है।

दोषियों पर सख्त कार्रवाई

CG News: गड़बड़ी देखते हुए प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उपार्जन केंद्र प्रभारी परदेसी राम साहू, समिति प्रभारी पंचराम ध्रुव और कंप्यूटर ऑपरेटर दीपक साहू के खिलाफ पलारी थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है। प्रशासन ने साफ किया कि यह कार्रवाई केवल शुरुआत है। अन्य उपार्जन केंद्रों की भी जांच चल रही है। अगर वहां भी अनियमितताएं पाई गईं, तो दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Baloda Bazar / CG News: समर्थन मूल्य पर खरीदे गए धान में बड़ी गड़बड़ी, केंद्र प्रभारी समेत 3 पर FIR दर्ज

ट्रेंडिंग वीडियो