scriptपुलिस पेट्रोल पंप खुला, लोगों को मिलेगी गड़बड़ी से राहत, नॉर्मल के साथ मिलेगा एक्सट्रा प्रीमियम फ्यूल | CG News: Police pump opened.. Extra premium fuel will be available along with normal fuel | Patrika News
बलोदा बाज़ार

पुलिस पेट्रोल पंप खुला, लोगों को मिलेगी गड़बड़ी से राहत, नॉर्मल के साथ मिलेगा एक्सट्रा प्रीमियम फ्यूल

CG News: रायपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक अमरेश कुमार मिश्र ने गुरुवार को जिला मुख्यालय बलौदाबाजार मे इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन के पुलिस पेट्रोल पंप का फीता काटकर उद्घाटन किया

बलोदा बाज़ारMar 15, 2025 / 01:44 pm

चंदू निर्मलकर

police petrol Pump
CG News: पेट्रोल में कांटा मारने या दूसरी किसी तरह की गड़बड़ी की शिकायत जिन्हें रहती है, उनके लिए बलौदाबाजार में पुलिस का पेट्रोल पंप बनकर तैयार है। इसे महज 6 महीने में बनाकर तैयार किया गया है। आईजी अमरेश मिश्रा ने इसका उद्घाटन किया। इतने कम समय में जिले का पहला पुलिस पेट्रेाल पंप बनाने के लिए उन्होंने एसएसपी विजय अग्रवाल के काम को सराहा।

CG News: रायपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक अमरेश कुमार मिश्र ने किया उद्घाटन

रायपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक अमरेश कुमार मिश्र ने गुरुवार को जिला मुख्यालय बलौदाबाजार मे इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन के पुलिस पेट्रोल पंप का फीता काटकर उद्घाटन किया। उन्होंने पूजा-अर्चना कर पंप का शुभारम्भ किया। सबसे पहले अपनी गाड़ी में खुद डीजल डाला। उन्होंने 6 महीने के अल्प समय मे ही पेट्रोल पंप संचालन की पूरी तैयारी करने पर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की सराहना की। सिटी कोतवाली के बगल में स्थित पेट्रोल पंप क़ा संचालन पुलिस द्वारा किया जाएगा। इस मौके पर कलेक्टर दीपक सोनी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल भी उपस्थित रहजे।
यह भी पढ़ें

CG News: गरियाबंद में क्रिएट हुआ शोले का सीन, प्रेमिका की मांग को लेकर टावर पर चढ़ा युवक… VIDEO वायरल

नॉर्मल के साथ एक्सट्रा प्रीमियम फ्यूल मिलेगा

इस मौके पर पुलिस महानिरीक्षक मिश्र ने कहा कि इस पेट्रोल पंप के शुरू होने से पुलिस के साथ आम जनता को भी गाड़ियों के लिए गुणवत्तापूर्ण ईंधन आसानी से मिलेगा। जिम्मेदारी के साथ पंप का संचालन पुलिस करेगी। लोगों को बेहतर सेवा उपलब्ध होगी। उन्होंने पेट्रोल पंप कार्यालय का अवलोकन किया। इंडियन ऑइल के अधिकारियों से पेट्रोल की गुणवाता आदि की जानकारी ली। अधिकारियों ने बताया कि इस पेट्रोल पंप में नार्मल ईंधन के साथ ही एक्स्ट्रा प्रीमियम क्वालिटी का ईंधन भी मिलेगा। प्रति लीटर इसका मूल्य नार्मल से करीब 7.50 रुपए अधिक होगा। यह ईंधन ईको फ्रैंडली होता है। इस दौरान एएसपी अभिषेक सिंह, हेमसागर सिदार, एसडीएम अमित गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Hindi News / Baloda Bazar / पुलिस पेट्रोल पंप खुला, लोगों को मिलेगी गड़बड़ी से राहत, नॉर्मल के साथ मिलेगा एक्सट्रा प्रीमियम फ्यूल

ट्रेंडिंग वीडियो