CG News: इस वजह से किया गया निलंबित
वहीं दो पंचायत सचिवों को
निलंबित कर दिया गया है। इसके अलावा कुछ अधिकारियों के कार्यक्षेत्र बदले गए हैं। बता दें कि बिटकुली की शासकीय उचित मूल्य दुकान के विक्रेता मनोज श्रीवास्तव पर आरोप था कि वह दुकान समय पर नहीं खोलते। दुर्व्यवहार करते हैं। धान खरीदी केंद्र में 444 क्विंटल धान की कमी पाई गई थी। सहकारिता विभाग ने इस पर मनोज को सेवा से बर्खास्त कर दिया है।
कोहरौद दुकान के सेल्समेन ताराचंद रजक को विक्रेता पद से हटाकर समिति कार्यालय में पदस्थ किया गया है। उनका स्थान साधुराम यादव ने लिया है। इधर, टुंडरा तहसील के पटवारी युगराजेश्वर साहू का पैसे के लेन-देन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जवाब संतोषजनक न मिलने पर उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।
ग्राम सचिवों के प्रभारों में अदला-बदली
CG News: निलंबन अवधि में उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा। वहीं भाटापारा तहसील के पटवारी विनीता सोनवानी पर समय पर मुख्यालय नहीं आने और व्यवहार को लेकर शिकायत मिली। उन्हें कानूनगो शाखा में संलग्न किया गया है। मनोज ध्रुव को उनका प्रभार सौंपा गया है।
वहीं, पलारी जनपद की सेमरिया
पंचायत के सचिव बालाराम कुर्रे पर सरपंच को प्रभार न देने और नोटिस का जवाब नहीं देने का आरोप था। कसडोल जनपद की कुरकुटी पंचायत के सचिव देवसिंह ठाकुर ने कैश बुक अद्यतन नहीं किया। नियमों का पालन नहीं किया। दोनों को निलंबित किया गया है। इसके अलावा पलारी जनपद के ग्राम सचिवों के प्रभारों में अदला-बदली की गई है।