scriptरेलवे ने बदला आरक्षण चार्ट का समय, इमरजेंसी कोटा के लिए एक दिन पहले देना होगा आवेदन | Indian Railway: Railways changed the timing of preparation of reservation charts | Patrika News
बलोदा बाज़ार

रेलवे ने बदला आरक्षण चार्ट का समय, इमरजेंसी कोटा के लिए एक दिन पहले देना होगा आवेदन

Indian Railway: भारतीय रेलवे ने आरक्षण चार्ट तैयार करने के समय में बदलाव किया है। अब पहला चार्ट ट्रेन के प्रस्थान से 8 घंटे पहले जारी होगा।

बलोदा बाज़ारJul 11, 2025 / 11:30 am

Laxmi Vishwakarma

रायपुर मंडल में आपात कोटा के लिए नई व्यवस्था (Photo source- Patrika)

रायपुर मंडल में आपात कोटा के लिए नई व्यवस्था (Photo source- Patrika)

Indian Railway: भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेनों के पहले आरक्षण चार्ट तैयार करने के समय में परिवर्तन किया है। अब ट्रेन का पहला आरक्षण चार्ट ट्रेन के प्रस्थान से 8 घंटे पहले जारी किया जाएगा। जिसके कारण दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर मंडल में आपातकालीन कोटा के लिए मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के वाणिज्य विभाग में आवेदन एक दिन पहले देना होगा। आपातकालीन कोटा का आवेदन का समय परिवर्तन 14 जुलाई से लागू होगा।

Indian Railway: निम्नानुसार परिवर्तन किया गया…

  1. आरक्षण चार्ट बनने का समय निनानुसार रहेगा- 5 बजे से 14 बजे के बीच प्रस्थान करने वाली ट्रेनों के लिए पहला चार्ट एक दिन पहले रात 21 बजे तक आरक्षण चार्ट तैयार कर दिया जाएगा।
  2. 14 बजे से 23.59 बजे से एवं 00… बजे से 5 बजे के बीच प्रस्थान करने वाली ट्रेनों के लिए ट्रेन के प्रस्थान से 8 घंटे पहले पहला आरक्षण चार्ट तैयार किया जाएगा।
  3. दूसरे आरक्षण चार्ट की प्रक्रिया में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

Indian Railway: आपातकालीन कोटा का आवेदन का समय

  1. 5 बजे से 14 बजे के बीच प्रस्थान करने वाली ट्रेनों के लिए आपातकालीन कोटे का आवेदन एक दिन पहले 16 बजे तक देना होगा।
  2. 14 बजे से 19 बजे के बीच प्रस्थान करने वाले ट्रेनों के लिए आपातकालीन कोटे का आवेदन एक दिन पहले 17 बजे तक देना होगा।
  3. 19.01 बजे से 23.59 बजे के बीच प्रस्थान करने वाली ट्रेनों के लिए आपातकालीन कोटे का आवेदन उसी दिन ट्रेन छूटने के 10 घंटे पहले देना होगा।
  4. 00.00 बजे से 5 बजे के बीच प्रस्थान करने वाली ट्रेनों के लिए आपातकालीन कोटे का आवेदन ट्रेन छूटने के 10 घंटे पहले और 17 बजे तक देना होगा जो भी बाद में हो।

Hindi News / Baloda Bazar / रेलवे ने बदला आरक्षण चार्ट का समय, इमरजेंसी कोटा के लिए एक दिन पहले देना होगा आवेदन

ट्रेंडिंग वीडियो