Mahatari Vandana Yojana: दीपक बैज का भाजपा पर आरोप
बैज ने कहा कि सत्तापक्ष ने एक साल से शहर के विकास को रोककर रखा है सत्तापक्ष के राज मे महंगाई चरम पर है उन्होंने कहा कि प्रदेश में कही भी महत्तारी वंदन योजना का फार्म नहीं भरा जा रहा है परंतु
भाटापारा में भरा जा रहा है। उन्होंने कहा कि माताओं व बहनों को मिल रही महत्तारी वंदन योजना में चुनाव के बाद बहुत से लोगों को इसका लाभ देना भाजपा सरकार बंद कर देगी।
बैज ने कहा कि सत्ता पक्ष के शासन में अनेक अनियमितताएं खुलकर सामने आई है जिससे रुप
राजनांदगांव पुलिस भर्ती फार्रेट विभाग भर्ती घोटाला धान खरीदी 31 सौ से 23 सौ रुपये। उन्होंने कहा कि ये सरकार कहा से चल रहा है इसका भी कोई पता नहीं है। कांग्रेस का विधायक जीताने के बाद नगपा में कांग्रेस के अध्यक्ष को जिताये जिससे शहर का विकास मिलकर किया जा सके।
सतीश अग्रवाल सीधा सरल और सच्चा प्रत्याशी-विधायक इन्द्र साव
विधायक इन्द्र साव ने कहा कि सतीश अग्रवाल एक सीधे सरल और सच्चे प्रत्याशी है। इनकी जीत भाटापारा के लिए मिल का पत्थर साबित होगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज भाटापारा नगर पालिका चुनाव के महत्व के अहमियत देते हुए पार्टी
प्रत्याशियों के जनसमर्थन के लिए आये है उन्होंने कहा कि सत्तापक्ष के प्रभाव को नजरअंदाज करते हुए पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में मिलजुलकर कार्य करना है व अध्यक्ष प्रत्याशी सतीश अग्रवाल को अधिक मतो से विजयी दिलाना है जिससे शहर का विकास अधिक से अधिक हो सके।
उन्होंने कहा कि अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं के निर्माण में कांग्रेस पार्टी का अहं योगदान रहा है वही चन्द्रपुर के विधायक रामकुमार यादव ने कहा कि सत्तापक्ष वादाखिलाफी में माहिर है जबकि कांग्रेस पार्टी मिलजुलकर व सबको साथ लेकर चलने वाली पार्टी है ।
नगपा अध्यक्ष प्रत्याशी सतीश अग्रवाल
अध्यक्ष प्रत्याशी सतीश अग्रवाल ने आम सभा को सबोधित करते हुए कहा है कि मेरा सोभाग्य है कि कांग्रेस पार्टी ने नगपा अध्यक्ष प्रत्याशी के रुप में सुअवसर प्रदान किया है अब नगर वासीगण नगपा अध्यक्ष के रुप में सेवा का अवसर प्रदान करे यह अवसर प्रदान होने पर मे और अधिक से अधिक
नगरवासियों के हर समस्याओं व शहर के मूलभूत विकास के लिए तत्पर रहूंगा।
कांग्रेस के आमसभा में
कांग्रेस के वरिष्ठ नेताजनों में प्रमुख रुप से जिलाध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यदु, सुशील शर्मा, सुनील माहेश्वरी, बंटी शर्मा, बसंत भृगु, अजीत वाजपेयी, ईश्वर सिंह ठाकुर सहित सभी कांग्रेस प्रत्याशी गण व कार्यकर्ता गण भारी संया मे मौजूद रहे।