scriptठेले-गुमटियों में खुलेआम लिखी जा रही सट्टा-पट्टी, इन इलाकों में हर दिन लग रहे लाखों के दांव | Satta Patti in Raipur: Betting takes place openly in these areas of Raipur | Patrika News
बलोदा बाज़ार

ठेले-गुमटियों में खुलेआम लिखी जा रही सट्टा-पट्टी, इन इलाकों में हर दिन लग रहे लाखों के दांव

Satta Patti in Raipur: शहरवासियों को हैरानी होती है कि ऐसे खुलेआम सट्टा-पट्टी लिखी जा रही है, लेकिन पुलिस को इसका पता नहीं? रोज ये नजारा आम है कि ठेले, गुमटी, दुकानों में फुटकर बाजार की तरह सट्टा चल रहा है।

बलोदा बाज़ारJun 30, 2025 / 04:40 pm

Laxmi Vishwakarma

ठेले-गुमटियों में खुलेआम लिखी जा रही सट्टा-पट्टी (Photo source- Patrika)

ठेले-गुमटियों में खुलेआम लिखी जा रही सट्टा-पट्टी (Photo source- Patrika)

Satta Patti in Raipur: बलौदाबाजार जिले में बीते महीनों से जुआ और सट्टेबाज़ी पर पुलिस का ढीलापन साफ दिख रहा है। बड़े पैमाने पर चल रहे सट्टा, फड़ और जुए की शिकायतें भी सुनने को मिल रही हैं, लेकिन विभागीय कार्रवाई न के बराबर ही रही है। खासकर तुरतुरिया समेत आसपास के ग्रामीण इलाकों में यह अवैध कारोबार बेरोक-टोक चल रहा है।

Satta Patti in Raipur: आसान ब्याज पर पैसे की सुविधा

सूत्रों की मानें तो तुरतुरिया, कसडोल और पलारी थाने की सीमा में हर दिन लाखों रुपए के दांव लगाए जा रहे हैं। (satta matka patti chart) यहां न केवल आसपास के जिलों बल्कि ओडिशा से भी बड़े जुआरी पहुंचते हैं। जुए के ठेके भोजन, गुटखा-सिगरेट की व्यवस्था के साथ चल रहे हैं। सट्टेबाज़ों को रेट के हिसाब से आसान ब्याज पर पैसे की सुविधा भी दी जा रही है।
बलौदाबाजार शहर में भी सटोरियों का बोलबाला है। सुबह 8 बजे से ही दर्जनों सट्टा पट्टियां खुली देखी जा सकती हैं। शहरवासियों को हैरानी होती है कि ऐसे खुलेआम सट्टा-पट्टी (patti chart satta matka) लिखी जा रही है, लेकिन पुलिस को इसका पता नहीं? रोज ये नजारा आम है कि ठेले, गुमटी, दुकानों में फुटकर बाजार की तरह सट्टा चल रहा है।
इस हालत से ग्रामीण और शहरवासी दोनों नाराज हैं। उनका कहना है कि रिश्वतखोर रसूखदारों के संरक्षण में यह अवैध व्यापार खुलकर फल-फूल रहा है। तमाम शिकायतों के बाद भी पुलिस निचले स्तर की कार्रवाई कर बड़े खाइवालों को बचा रही है।
यह भी पढ़ें

CG Fraud: बैंक मैनेजर बनकर केवाइसी अपडेट करने का झांसा दिया, एजीएम से कर दी 90 हजार की ठगी

शिक्षा विभाग ग्रुप-4 नेे कुलसचिव को पत्र भेजा

Satta Patti in Raipur: पुलिस अफसरों की मानें तो सभी थानेदारों को सट्टा-जुआ पर कार्रवाई के लिए फ्रीहैंड कर दिया गया है। साइबर सेल की ओर से भी नियमित निगरानी का दावा है। (patti chart satta matka) इसके अलावा समाधान सेल पर मिली सूचना पर कार्रवाई के दावे भी किए जा रहे हैं।
हालांकि, धरातल पर इन दावों का असर नजर नहीं आता। इसी जिले से एक कार्रवाई में भाटापारा पुलिस और साइबर सेल ने गोवा से संचालित ऑनलाइन सट्टा गिरोह का भंडाफोड़ किया। 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया। (satta matka patti chart) 8.15 लाख रुपए के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए। इससे ऑनलाइन सट्टा हिला, लेकिन जमीन पर सट्टा खेलने-खिलाने का काम बदस्तूर जारी है।

सट्टा कारोबार पर कड़ी कार्रवाई करें

अभिषेक सिंह, एएसपी, बलौदाबाजार-भाटापारा: समय-समय पर मिलने वाली सूचना के आधार पर कार्रवाई जारी है। थानों को पूरी छूट है कि वे अपने इलाके में चलने वाले सट्टा कारोबार पर कड़ी कार्रवाई करें।

Hindi News / Baloda Bazar / ठेले-गुमटियों में खुलेआम लिखी जा रही सट्टा-पट्टी, इन इलाकों में हर दिन लग रहे लाखों के दांव

ट्रेंडिंग वीडियो