रामानुजगंज। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अर्थशास्त्र की अतिथि व्याख्याता कामिनी सिंह 33 वर्ष का बुधवार की रात 8 बजे निजी अस्पताल में इलाज के दौरान आकस्मिक निधन (Big incident) हो गया। वे एक दिन पहले ही महाविद्यालय में आयोजित खेल कूद प्रतियोगिताओं को आयोजित करने में मुख्य भूमिका में थीं। ठीक अगले दिन उनके आकस्मिक निधन से महाविद्यालय, परिजनों व परिचितों में शोक की लहर है। गुरुवार को शोक सभा का आयोजन कर महाविद्यालय की छुट्टी कर दी गई।
अतिथि व्याख्याता के रूप में 8 अगस्त 2024 को कामिनी सिंह (Big incident) ने महाविद्यालय में पद्भार ग्रहण किया था। अर्थशास्त्र की सहायक अध्यापक के रूप में बेहतर अध्यापन कार्यशैली के कारण वह छात्र-छात्राओं के बीच काफी लोकप्रिय थीं।
Lecturer Kamini Singh बुधवार की सुबह 11 बजे कामिनी सिंह (Big incident) ने महाविद्यालय की प्राचार्य रोज लिली बड़ा को फोन कर बताया कि आज तबियत ठीक नहीं लग रही है, महाविद्यालय नहीं आ पाऊंगी, हॉस्पिटल जा रही हूं। इसके बाद 1 बजे उन्होंने पुन: फोन कर बताया कि हॉस्पिटल नहीं जा पा रही हूं, तत्काल मेरे पास आइए।
इस पर महाविद्यालय की प्राचार्य, सहायक प्राध्यापक रमेश खरवार सहित अन्य सहायक प्राध्यापक उनके घर पहुंचे एवं निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले गए। यहां पता चला कि बीपी बहुत लो है।
इसके बाद उनका इलाज शुरु किया गया, लेकिन रात 8 बजे उनका निधन (Big incident) हो गया। उनके आकस्मिक निधन से पूरे महाविद्यालय में शोक की लहर है, गुरुवार को शोक सभा का आयोजन कर छुट्टी कर दी गई।
सहायक प्राध्यापक कामिनी सिंह (Big incident) छात्राओं को पढ़ाई करने के अलावा महाविद्यालय की विभिन्न गतिविधियों में बढ़-चढक़र भाग लेती थीं। एक दिन पहले ही उन्होंने महाविद्यालय में आयोजित विभिन्न खेलों का नेतृत्व करते हुए खेलकूद प्रतियोगिताएं संपन्न कराई थीं। दूसरे दिन इस तरह उनके दुनिया छोड़ जाने से हर कोई सकते व सदमे में है।
Hindi News / Balrampur / Big incident: महिला व्याख्याता ने कॉलेज में कराई खेलकूद प्रतियोगिता, अगले दिन चली गई जान