scriptNH repairing: बरसते पानी के बीच एनएच पर पैच वर्क, दो दिन में ही उखड़ा, मरम्मत के नाम पर लीपापोती उजागर | NH repairing: NH Patch work whitewashing | Patrika News
बलरामपुर

NH repairing: बरसते पानी के बीच एनएच पर पैच वर्क, दो दिन में ही उखड़ा, मरम्मत के नाम पर लीपापोती उजागर

NH repairing: खस्ताहाल हो चुकी नेशनल हाइवे 343 की मरम्मत कार्य में की जा रही है घोर लापरवाही, अधिकारियों व ठेकेदारी की इस करतूत को लेकर लोगों में आक्रोश

बलरामपुरJul 04, 2025 / 08:47 pm

rampravesh vishwakarma

Patch work

NH repairing

रामानुजगंज। राष्ट्रीय राजमार्ग 343 (NH repairing) की स्थिति दिन प्रतिदिन अत्यंत बदतर होते जा रही है। वहीं सडक़ मरम्मत के नाम पर सिर्फ लीपापोती का खेल जारी है। बीते शनिवार की शाम को मूसलाधार बारिश के बीच पैच वर्क हुआ जो सोमवार तक उखड़ गया। अब इसे लेकर लोगों में गहरा आक्रोश है। राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी एवं ठेकेदार की लापरवाही का खामियाजा प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग भुगत रहे हैं।
गौरतलब है कि राष्ट्रीय राजमार्ग-343 में टू लेन सडक़ निर्माण (NH repairing) के लिए रामानुजगंज से अंबिकापुर तक टेंडर की प्रक्रिया पूर्ण हो गई है एवं इसके लिए तेजी से पेड़ की भी कटाई हो रही है। कार्य संभवत: सितंबर-अक्टूबर से प्रारंभ होगा। वहीं उसके पहले सडक़ के मरम्मत के लिए 10 करोड रुपए स्वीकृत हुए हैं।
लेकिन मरम्मत के नाम पर सिर्फ लीपापोती का खेल हो रहा है। शनिवार को बरसते पानी के बीच शाम को अग्रसेन चौक से लेकर बास डिपो तक पैच वर्क (NH repairing) का कार्य कराया गया जो सिर्फ दो दिन तक ही चला। सोमवार को फिर से सडक़ वही स्थिति में आ गया। इसे लेकर लोगों में गहरा आक्रोश है।
ये भी पढ़ें: Crime News: कीचड़ में फंसी थी स्कॉर्पियो, पुलिस ने दरवाजा खोला तो भीतर का नजारा देख रह गई हैरान

NH repairing: रामानुजगंज से अंबिकापुर तक आना-जाना मुश्किल

राष्ट्रीय राजमार्ग (NH repairing) की स्थिति अत्यंत दयनीय हो गई है। रामानुजगंज से बलरामपुर होते हुए अंबिकापुर जाना मुश्किल हो गया है, सडक़ इतनी खराब है कि चार पहिया वाहन प्रतिदिन गड्ढों की चपेट में आने से खराब हो जा रहे हंै। बड़े व यात्री वाहन भी बहुत मुश्किल से चल रहे हंै। वहीं प्रतिदिन दुर्घटनाएं भी हो रहीं हैं।

Hindi News / Balrampur / NH repairing: बरसते पानी के बीच एनएच पर पैच वर्क, दो दिन में ही उखड़ा, मरम्मत के नाम पर लीपापोती उजागर

ट्रेंडिंग वीडियो