scriptPDS rice scam: पीडीएस का 44 क्विंटल चावल किया गबन, जनपद उपाध्यक्ष की पत्नी समेत 5 लोगों पर हुई एफआईआर | PDS rice scam: 44 quintals of PDS rice was embezzled | Patrika News
बलरामपुर

PDS rice scam: पीडीएस का 44 क्विंटल चावल किया गबन, जनपद उपाध्यक्ष की पत्नी समेत 5 लोगों पर हुई एफआईआर

PDS rice scam: 144 हितग्राहियों से ई-पॉश मशीन में अंगूठा लगवाने के बाद मार्च माह का राशन नहीं किया वितरण, खाद्य विभाग की जांच में मामला पाया गया सही

बलरामपुरApr 12, 2025 / 08:28 pm

rampravesh vishwakarma

PDS rice scam: पीडीएस का 44 क्विंटल चावल किया गबन, जनपद उपाध्यक्ष की पत्नी समेत 5 लोगों पर हुई एफआईआर

Demo pic

वाड्रफनगर। बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत बेबदी के उचित मूल्य दुकान में मार्च माह का पीडीएस का चावल गबन (PDS rice scam) करने के मामला सामने आया है। जांच में यह बात सामने आई कि 144 हितग्राहियों का ई-पॉश मशीन में अंगूठा लगवाकर चावल, शक्कर व चना का वितरण नहीं किया था। खाद्य निरीक्षक की रिपोर्ट पर रघुनाथनगर पुलिस ने जनपद उपाध्यक्ष की पत्नी सहित 5 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

संबंधित खबरें

दरअसल खाद्य निरीक्षक निखिलेश टेम्पुरने ने रघुनाथनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि ग्राम पंचायत द्वारा संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकान बेबदी में खाद्यान्न वितरण अनियमितता (PDS rice scam) के संबंध में प्राप्त शिकायत की जांच मौके पर ग्रामीणों की उपस्थिति में की गई।
जांच में पाया गया कि माह मार्च 2025 का कुल 144 हितग्राहियों को ई-पॉश मशीन में अंगूठा लगवाकर खाद्यान्न वितरण नहीं किया गया है। इसके लिए (PDS rice scam) सचिव सीमा जायसवाल, पूर्व सरपंच जागमति, सहायक विक्रेता संतोष कुमार, पूर्व सरपंच के पति जीतलाल व तौलक कन्हैया लाल जिम्मेदार हैं,
इन्होंने ही खाद्यान्न वितरण में अनियमितता की है। इनके द्वारा लगभग 44 क्विंटल चावल का वितरण नहीं किया गया, जिसकी अनुमानित राशि 1 लाख 76 हजार है।

यह भी पढ़ें

Application for marriage: सुशासन तिहार: 46 साल के व्यक्ति ने लिखा- अच्छी लडक़ी देखकर मेरी शादी करा दीजिए

PDS rice scam: 5 लोगों के खिलाफ एफआईआर

खाद्य निरीक्षक की रिपोर्ट पर रघुनाथनगर पुलिस ने उक्त पांचों आराोपियों (PDS rice scam) के खिलाफ धारा 316(5), 318(4), 61(2) बीएनएस व 3, 7 ईसी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया है। आरोपियों में सीमा जायसवाल जनपद उपाध्यक्ष पवन जायसवाल की पत्नी हैं।

Hindi News / Balrampur / PDS rice scam: पीडीएस का 44 क्विंटल चावल किया गबन, जनपद उपाध्यक्ष की पत्नी समेत 5 लोगों पर हुई एफआईआर

ट्रेंडिंग वीडियो