Sushasan Tihar: हरगवां में उतरा CM का हेलीकॉप्टर, ग्रामीणों ने पहनाई सरई फूल की माला, भेंट की चटाई
Sushasan Tihar: बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ स्थित हरगवां गांव में आयोजित चौपाल में मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों से किया सीधा संवाद, सभी समस्याओं का किया गया निराकरण
बलरामपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (Sushasan Tihar) का हेलीकॉप्टर बुधवार को बलरामपुर के जनपद पंचायत शंकरगढ़ के ग्राम पंचायत हरगवां के ढोढरीकला कोरवाटोली में उतरा। आरती और चौपाई से गांव की महिलाओं ने उनका स्वागत किया। वहीं उन्हें सरई (साल) पेड़ के फूलों की माला पहनाई गई तथा चटाई भेंट किया गया। महुआ पेड़ के नीचे मुख्यमंत्री ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों से संवाद किया। उन्होंने कहा कि शासन को डेढ़ साल हुआ है, आपसे किए गए कई वादों को पूरा किया गया है चाहे वो धान खरीदी के समर्थन मूल्य खरीदी का हो या आवास का। आगे भी अन्य वादों को क्रमवार पूरा करेंगें। सभी कार्य तेजी से होंगे और छत्तीसगढ़ विकास के पथ पर सतत आगे बढ़ता जाएगा।
CM Vishnu Dev Say Chaupal मुख्यमंत्री ने चौपाल में उपस्थित जनों से सीधा संवाद (Sushasan Tihar) किया और एक-एक कर उनसे उनकी समस्या के बारे में पूछा। जब कुछ लोगों ने पानी व सडक़ की समस्या का जिक्र किया तो उन्होंने कलेक्टर राजेंद्र कुमार कटारा को निर्देशित किया कि इन मूलभूत आवश्यकताओं को संज्ञान में लेकर काम शुरू कराएं।
प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के तहत सडक़ों को चिन्हित कर शीघ्र निर्माण कार्य शुरू कराएं। इसके साथ ही उन्होंने केंद्र शासन व राज्य शासन के जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ ग्राम के सभी क्षेत्रवासियों को मिले, इसके लिए कार्ययोजना बना कर शिविर लगाने के निर्देश दिए।
People in CM Chaupal शिविर में मुख्यमंत्री (Sushasan Tihar) ने हरगवां ग्राम पंचायत में 10 लाख की लागत से सीसी रोड, सामुदायिक भवन, झीकी नाला में पुलिया निर्माण, हैंडपंप व बोरवेल की घोषणा की।
इस दौरान (Sushasan Tihar) सामरी विधायक उद्धेश्वरी पैकरा, जिला पंचायत अध्यक्ष हीरामुनी निकुंज, स्थानीय जनप्रतिनिधि, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह, कलेक्टर राजेंद्र कटारा, एसपी बैंकर वैभव रमनलाल, डीएफओ आलोक कुमार बाजपेयी व जिला पंचायत सीईओ नयनतारा सिंह तोमर व ग्रामीण मौजूद रहे।
Sushasan Tihar: हरगवां में आवेदनों का शत-प्रतिशत निराकरण
सुशासन तिहार (Sushasan Tihar) के दौरान हरगवां ग्राम पंचायत में आवेदनों का निराकरण किया गया। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन की कार्यप्रणाली की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की सक्रियता और जवाबदेही ही सुशासन की पहचान है।
Women gave mat to CM in gift मुख्यमंत्री साय ने इस मौके पर ग्रामीणों से कहा कि हमारी सरकार (Sushasan Tihar) का लक्ष्य अंतिम व्यक्ति तक शासन व प्रशासन की पहुंच सुनिश्चित करना है। समाधान शिविरों के माध्यम से हम जनता की समस्याओं को मौके पर ही सुलझाने का प्रयास कर रहे हैं। सुशासन तिहार के दौरान हरगवां ग्राम पंचायत में कुल 111 मांग के आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से पूरे आवेदनों का त्वरित समाधान कर दिया गया है।
Hindi News / Balrampur / Sushasan Tihar: हरगवां में उतरा CM का हेलीकॉप्टर, ग्रामीणों ने पहनाई सरई फूल की माला, भेंट की चटाई