Sky lightning: आकाशीय बिजली गिरने से चाचा-भतीजा समेत 3 की मौत, 4 घायल, 16 मवेशियों की भी मौत
Sky lightning: बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के रघुनाथनगर थाना क्षेत्र के 2 तथा वाड्रफनगर क्षेत्र के एक गांव में दोपहर में हुई घटना, मृतकों के परिजनों में पसरा मातम
रघुनाथनगर. बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के रघुनाथनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत 2 गांवों में बुधवार की दोपहर तेज आंधी-तूफान के बीच आकाशीय बिजली (Sky lightning) गिरी। इसकी चपेट में आकर चाचा-भतीजा समेत 3 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 2 बच्चे शामिल हैं। इसके अलावा 4 अन्य लोग घायल भी हुए हैं। इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं वाड्रफनगर विकासखंड अंतर्गत आकाशीय बिजली की चपेट में आकर 16 मवेशियों की भी मौत हो गई। इसमें 4 गौवंश व 12 बकरियां शामिल हैं।
बलरामपुर जिले के रघुनाथनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जोगियानी में बुधवार की दोपहर करीब 3 बजे तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही थी। इस दौरान 13 गांव का ही श्रीराम पंडो 30 वर्ष व उसका भतीजा 13 वर्षीय रोहित पंडो घर के दरवाजे पर खड़े थे। इसी बीच तेज आवाज के साथ वहां आकाशीय बिजली (Sky lightning) आ गिरी।
Cattle body इसकी चपेट में आकर चाचा-भतीजे की मौके पर ही मौत (Sky lightning) हो गई, जबकि परिवार के 3 अन्य बच्चे भी मामूली रूप से झुलस गए। उन्हें बलंगी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
इधर ग्राम मझौली निवासी 11 वर्षीय दयाराम अगरिया पिता जगदेव अगरिया की भी आकाशीय बिजली (Sky lightning) की चपेट में आकर मौत हो गई। घटना के दौरान बालक खेत की ओर जा रहा था। इस दौरान तेज हवा के साथ बारिश हो रही थी। सूचना पर पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Sky lightning: सुलसुली में मवेशियों की मौत, फेरीवाला भी घायल
इधर वाड्रफनगर विकासखंड अंतर्गत ग्राम सुलसुली में बुधवार की दोपहर आकाशीय बिजली (Sky lightning) गिरने से 16 मवेशियों की मौत हो गई। इसमें 4 गौवंश व 12 बकरियां शामिल हैं। वहीं एक फेरीवाला भी घायल हो गया। उसे वाड्रफनगर के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Hindi News / Balrampur / Sky lightning: आकाशीय बिजली गिरने से चाचा-भतीजा समेत 3 की मौत, 4 घायल, 16 मवेशियों की भी मौत