scriptBalrampur: बलरामपुर में 223.15 करोड़ की लागत से बनेगी 77 किलोमीटर सड़क, करीब 54 करोड़ की पहली किस्त जारी | Patrika News
बलरामपुर

Balrampur: बलरामपुर में 223.15 करोड़ की लागत से बनेगी 77 किलोमीटर सड़क, करीब 54 करोड़ की पहली किस्त जारी

Balrampur: बलरामपुर में पांच सड़कों के निर्माण के लिए 223.15 करोड़ के बजट की शासन से स्वीकृति मिल गई है। इसके लिए करीब 54 करोड़ की पहली किस्त जारी कर दी गई है। आइये जानते हैं इन पांच सड़कों में कौन कितने करोड़ की लागत से बनेगी।

बलरामपुरApr 03, 2025 / 02:53 pm

Mahendra Tiwari

Balrampur

बलरामपुर सड़क की सांकेतिक फोटो

Balrampur News: केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर बलरामपुर जिले के पांच सड़कों की शासन से स्वीकृत मिलने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि विकास के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी। शासन से बलरामपुर जिले की पांच सड़कों के निर्माण के लिए 223.15 करोड रुपये की स्वीकृति मिली है। इसके लिए करीब 54 करोड रुपये की पहली किस्त जारी कर दी गई है। सदर विधायक पलटू राम ने भी मुख्यमंत्री से मिलकर इन सड़कों के निर्माण की मांग की थी।
Balrampur News: बलरामपुर जिले में बजट की स्वीकृति मिलने के बाद इन पांच सड़कों के निर्माण का काम जल्द ही शुरू हो जाएगा। इन सड़कों के अलावा चोर घाट घाट पुल के पुनरीक्षित बजट को स्वीकृति मिल गई। पहले स्कूल निर्माण के लिए 3 करोड़ 46 लाख 76 हजार रुपये का बजट स्वीकृत किया गया था। शासन ने बाद में इसके बजट को बढ़ाते हुए 7 करोड़ 27 लाख 57 हजार रुपये की स्वीकृति दी है। सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो नए वित्तीय वर्ष के पहले महीने से ही इन सभी कामों का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।
यह भी पढ़ें

Public Holiday: खुशखबरी! अप्रैल महीने में छुट्टियों की भरमार, इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल कॉलेज सरकारी दफ्तर, देखें पूरी लिस्ट

इन सड़को का होगा निर्माण

बलरामपुर जिले में जिन पांच सड़कों का निर्माण होना है। उनमें कोड़री-मथुरा से चौधरीडीह मार्ग की लंबाई 16 किलोमीटर है। इसके लिए 46 करोड़ 11 लाख 51 हजार रुपये की स्वीकृति दी गई है। प्रथम किस्त के रूप में 5 करोड़ 81 लाख 94 हजार रुपये जारी कर दिए गए हैं। इसके अलावा महेश भारी भैंसाहवा मार्ग की लंबाई 18.8 किलोमीटर है। इसके लिए 52 करोड़ 61 लाख 36 हजार रुपये का बजट स्वीकृत किया गया है। प्रथम किस्त के रूप में 6 करोड़ 63 लाख 98 हजार रुपये जारी कर दिए गए हैं। तीसरे नंबर पर दुधारा कैथोलिया सिंगार जोत मार्ग की लंबाई 11.7 किलोमीटर है। इसके लिए 29 करोड़ 81 लाख 75 हजार का बजट स्वीकृत किया गया है। प्रथम किस्त के रूप में 3 करोड़ 76.30 हजार रुपये जारी कर दिए गए हैं। बलरामपुर से बस्ती मार्ग 21 किलोमीटर इसकी लंबाई है। यह जिले की सीमा में शामिल है। इस मार्ग के पुनर्निर्माण चौड़ीकरण के लिए 74 करोड़ 73 लाख 82 हजार रुपये का बजट स्वीकृत हुआ है। 26 करोड़ 15 लाख 84 हजार रुपये प्रथम किस्त के रूप में जारी कर दिए गए हैं। तुलसीपुर उतरौला मार्ग की लंबाई 9 किलोमीटर है। इसके लिए 31 करोड़ 86 लाख 74 हजार रुपये का बजट स्वीकृत हुआ है 11 करोड़ 15 लाख 36 हजार रुपये की पहली किस्त जारी कर दी गई है।

Hindi News / Balrampur / Balrampur: बलरामपुर में 223.15 करोड़ की लागत से बनेगी 77 किलोमीटर सड़क, करीब 54 करोड़ की पहली किस्त जारी

ट्रेंडिंग वीडियो