दरअसल घटना बांदा जिले के मटौंध थाना क्षेत्र की है। यहां एक बुजुर्ग कैश लेकर जा रहे थे। इस दौरान एक बदमाश बाइक से बुजुर्ग के पास आया और बोला चचा नमस्ते फर्जी पहचान बताई और कहा आओ छोड़ देते हैं। बुजुर्ग बदमाश के झांसे में आ गए और वह उसके साथ चल दिए। बदमाश बुजुर्ग को एक सुनसान जगह पर लेकर गया और बाइक रोकी। बुजुर्ग जब तक कुछ समझ पाते बदमाश ने उनकी कनपटी पर कट्टा लगा दिया और उनसे 47 हजार रुपए लूट लिए।
बुजुर्ग ने पुलिस को दी तहरीर
बुजुर्ग ने पुलिस को मामले की तहरीर दी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेकर जांच शुरू की। पुलिस ने जाल बिछाया और अपराधी संजय साहू को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के पास अवैध कट्टा और 47 हजार रुपए बरामद कर लिया। पुलिस ने जनमानस में संदेश जारी करते हुए कहा कि किसी के भी झांसे में न आएं, सतर्कता ही बचाव है। DSP ने भी दिया यह बयान
डीएसपी राजीव प्रताप सिंह ने बताया कि थाना मटौंध क्षेत्र में अभियुक्त ने फर्जी पहचान बताकर महोबा निवासी एक वृद्ध को गुमराह कर 47000 रुपये लूट लिए थे. आरोपी युवक के पास पैसे और अवैध तमंचे को बरामद कर लिया गया है। आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई कर उसे जेल भेजा जा रहा है।