scriptबीईएमएल को मिला सात अतिरिक्त मेट्रो ट्रेनों का ठेका | Patrika News
बैंगलोर

बीईएमएल को मिला सात अतिरिक्त मेट्रो ट्रेनों का ठेका

इस ऑर्डर में बेंगलूरु मेट्रो रेल परियोजना चरण 2 के लिए सात अतिरिक्त मेट्रो ट्रेनें Metro Trains (42 कारें) की आपूर्ति शामिल है, जिससे अनुबंध के तहत कुल ट्रेनसेट की संख्या 53 (318 कारें) से बढ़कर 60 (360 कारें) हो जाएगी।

बैंगलोरMar 29, 2025 / 11:58 am

Nikhil Kumar

बेंगलूरु मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड Bengaluru Metro Rail Corporation Limited (बीएमआरसीएल) ने सरकारी स्वामित्व वाली भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड BEML (बीईएमएल) को 405 करोड़ रुपये का ठेका दिया है। बीईएमएल ने शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा कि इस ऑर्डर में बेंगलूरु मेट्रो रेल परियोजना चरण 2 के लिए सात अतिरिक्त मेट्रो ट्रेनें Metro Trains (42 कारें) की आपूर्ति शामिल है, जिससे अनुबंध के तहत कुल ट्रेनसेट की संख्या 53 (318 कारें) से बढ़कर 60 (360 कारें) हो जाएगी।
बीईएमएल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक शांतनु रॉय ने कहा, अतिरिक्त ऑर्डर विश्व स्तरीय, स्वदेशी रूप से निर्मित मेट्रो समाधान प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है जो भारत सरकार के आत्मनिर्भर भारत विजन के अनुरूप है।उन्होंने कहा कि अत्याधुनिक तकनीक, बेहतर सुरक्षा सुविधाओं और यात्रियों की सुविधा पर ध्यान देने के साथ, ये ट्रेनसेट शहर के मेट्रो नेटवर्क की दक्षता और विश्वसनीयता में महत्वपूर्ण योगदान देंगे।
बीईएमएल तीन क्षेत्रों (रक्षा और एयरोस्पेस, खनन और निर्माण एवं रेल और मेट्रो) में काम करती है। इसकी विनिर्माण सुविधाएं बेंगलूरु, कोलार गोल्ड फील्ड्स, मैसूरु Kolar Gold Fields, Mysuru और पलक्कड़ में हैं।

Hindi News / Bangalore / बीईएमएल को मिला सात अतिरिक्त मेट्रो ट्रेनों का ठेका

ट्रेंडिंग वीडियो