scriptकार और टेंपो ट्रैवलर की टक्कर से केरल निवासी भाई-बहन की मौत | Patrika News
बैंगलोर

कार और टेंपो ट्रैवलर की टक्कर से केरल निवासी भाई-बहन की मौत

चामराजनगर जिले में गुंडलूपेट के पास मंगलवार सुबह एक टोल गेट पर कार और टेंपो ट्रैवलर के बीच टक्कर होने से केरल के मलप्पुरम के दो भाई-बहनों की मौत हो गई।

बैंगलोरApr 01, 2025 / 09:21 pm

Sanjay Kumar Kareer

car-crash
बेंगलूरु. चामराजनगर जिले में गुंडलूपेट के पास मंगलवार सुबह एक टोल गेट पर कार और टेंपो ट्रैवलर के बीच टक्कर होने से केरल के मलप्पुरम के दो भाई-बहनों की मौत हो गई। गुंडलूपेट के बेंडागली गेट पर हुए इस हादसे में मुसकानुल फिरदौस (21) और शहशाद (24) की मौत हो गई।
इस हादसे में उनके पिता और कोंडोट्टी के मूल निवासी अब्दुल अजीज (45), परिवार के सदस्य शासिया (25), सिनान (17), आदिल (16), शनिज (16), एडम (4) और आठ महीने का अयाथ घायल हो गए।
मैसूरु की पारिवारिक यात्रा पर जा रहे इस परिवार की कार मंगलवार की तड़के टेंपो ट्रैवलर से टकरा गई।

घायलों में से तीन की हालत गंभीर है और उन्हें इलाज के लिए अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। दो को विशेष देखभाल के लिए गुंडलूपेट से कोझिकोड के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Hindi News / Bangalore / कार और टेंपो ट्रैवलर की टक्कर से केरल निवासी भाई-बहन की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो