इन सात समझौतों पर किए गए हस्ताक्षर
बता दें कि
भारत और श्रीलंका के बीच जिन सात समझौते पर हस्ताक्षर किए गए उनमें बिजली के आयात-निर्यात के लिए एचवीडीसी इंटरकनेक्शन के कार्यान्वयन के लिए करार, डिजिटल परिवर्तन के लिए जनसंख्या पैमाने पर लागू सफल डिजिटल समाधान साझा करने के क्षेत्र में समझौता, त्रिंकोमाली के ऊर्जा हब के रूप में विकास में सहयोग, रक्षा सहयोग, पूर्वी प्रांत के लिए बहु-क्षेत्रीय अनुदान सहायता पर समझौता ज्ञापन, स्वास्थ्य और चिकित्सा के क्षेत्र में सहयोग और फार्माकोपियाल सहयोग पर समझौता ज्ञापन शामिल है।
‘दोनों देशों की सुरक्षा एक-दूसरे से जुड़ी हुई’
पीएम मोदी ने कहा कि हमारा मानना है कि हमारे सुरक्षा हित समान हैं। दोनों देशों की सुरक्षा एक दूसरे से जुड़ी हुई है और एक दूसरे पर निर्भर है। उन्होंने आगे कहा कि भारत के हितों के प्रति राष्ट्रपति दिसानायके की संवेदनशीलता के लिए उनका आभारी हूं। हम रक्षा सहयोग में संपन्न महत्वपूर्ण समझौतों का स्वागत करते हैं।
पीएम मोदी को मित्र विभूषण से किया सम्मानित
इन समझौतों के साथ ही प्रधानमंत्री मोदी को श्रीलंका के सर्वोच्च सम्मान ‘मित्र विभूषण’ से नवाजा गया। बता दें कि यह मोदी को किसी विदेशी सरकार से मिला 22वां अंतरराष्ट्रीय सम्मान है। पीएम मोदी ने जताया आभार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मित्र विभूषण’ से सम्मानित करने के बाद श्रीलंका के राष्ट्रपति का आभार जताया है। पीएम मोदी ने कहा कि यह उनके लिए गौरव की बात है और यह 140 करोड़ भारतीयों का सम्मान है। यह भारत और श्रीलंका के लोगों के बीच ऐतिहासिक संबंधों और गहरी मित्रता का सम्मान है।