उसने गैस कनेक्शन के लिए एक फॉर्म भरने को कहा। फिर उसने एक अन्य व्हाट्सएप नंबर Whatsapp Number से मैसेज कर एपीके एप पर फॉर्म भर जमा करने के लिए कहा। प्रोसेसिंग शुल्क के लिए 5 रुपए ऑनलाइन जमा Online Payment करने थे। फिर उसने राशि का भुगतान करने के लिए एक ऑनलाइन लिंक भेजा। बजाज ने भुगतान के लिए इस लिंक पर अपना एसबीआइ क्रेडिट कार्ड credit card विवरण भर दिया। उन्हें बताया गया कि इस कार्ड से भुगतान नहीं हो सका और उन्हें दूसरे कार्ड debit card से भुगतान करना होगा। इसलिए, उन्होंने डीसीबी बैंक के डेबिट कार्ड का विवरण भरा।कुछ ही समय में ठग उनके दोनों खातों bank account से तीन बार में कुल 69,495 रुपए उड़ा ले गए।
बजाज के अनुसार ठगों ने उनके दोनों कार्ड हैक कर लिए और उनके खाते से उड़ाए गए पैसे का इस्तेमाल ई-कॉमर्स E-commerce कंपनियों से खरीददारी के लिए किया। बजाज ने पुलिस से इस साइबर अपराध की शिकायत दर्ज कर जांच करने और राशि की वसूली की अपील की है।