scriptवन विभाग ने डीसीएफ और दो अन्य को अनिवार्य छुट्टी पर भेजा | Patrika News
बैंगलोर

वन विभाग ने डीसीएफ और दो अन्य को अनिवार्य छुट्टी पर भेजा

आदेश में कहा गया है कि बाघों के सडक़ से महज 100 मीटर की दूरी पर कई दिनों तक मृत पड़े रहने के बावजूद कर्मियों ने इस पर ध्यान नहीं दिया।

बैंगलोरJul 01, 2025 / 07:03 pm

Nikhil Kumar

Karnataka के चामराजनगर जिले एम.एम. हिल्स वन्यजीव अभयारण्य के हुग्यम रेंज में गुरुवार को एक बाघिन और उसके चार शावकों Tigress and Cubs Death की मौत के बाद वन विभाग ने सोमवार को उप वन संरक्षक (डीसीएफ) और दो अन्य अधिकारियों को अनिवार्य अवकाश पर भेज दिया है।
प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन बल प्रमुख) मीनाक्षी नेगी सोमवार को जारी आदेश में कहा, डीसीएफ वाई. चक्रपाणि, सहायक वन संरक्षक गजानन हेगड़े और रेंज वन अधिकारी मदेश को अनिवार्य अवकाश पर भेजा जा रहा है। हाल ही में एम.एम. हिल्स से बेंगलूरु स्थानांतरित किए गए वन अधिकारी संतोष कुमार जी. को संवेदनशील क्षेत्र का समवर्ती प्रभार सौंपा गया है।
आदेश में कहा गया है कि बाघों के सडक़ से महज 100 मीटर की दूरी पर कई दिनों तक मृत पड़े रहने के बावजूद कर्मियों ने इस पर ध्यान नहीं दिया। मौत का स्थान शिकार विरोधी शिविर से करीब 800 मीटर दूर है। चक्रपाणि और दो अन्य प्रथम दृष्टया इसके लिए जिम्मेदार प्रतीत होते हैं। चूंकि मामले में विस्तृत जांच हो रही है। तीनों को अगले आदेश तक अनिवार्य अवकाश पर भेजा गया है।

Hindi News / Bangalore / वन विभाग ने डीसीएफ और दो अन्य को अनिवार्य छुट्टी पर भेजा

ट्रेंडिंग वीडियो