scriptदपरे के 5 कर्मचारियों को महाप्रबंधक सुरक्षा पुरस्कार | सुरक्षा पहले और सुरक्षा हमेशा-माथुर | Patrika News
बैंगलोर

दपरे के 5 कर्मचारियों को महाप्रबंधक सुरक्षा पुरस्कार

दक्षिण पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक मुकुल सरन माथुर ने मंगलवार को रेल सौधा के महाप्रबंधक सम्मेलन कक्ष में विभिन्न विभागों के प्रमुखों के साथ सुरक्षा बैठक की। रेलवे सुरक्षा बढ़ाने पर महत्वपूर्ण चर्चा के बाद महाप्रबंधक ने हुब्बल्ली मंडल से 1, बेंगलूरु मंडल से 2 और मैसूरु मंडल से 2 कर्मचारियों को सुरक्षा पुरस्कार से सम्मानित किया।

बैंगलोरMar 25, 2025 / 07:12 pm

Yogesh Sharma

सुरक्षा पहले और सुरक्षा हमेशा-माथुर

बेंगलूरु. दक्षिण पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक मुकुल सरन माथुर ने मंगलवार को रेल सौधा के महाप्रबंधक सम्मेलन कक्ष में विभिन्न विभागों के प्रमुखों के साथ सुरक्षा बैठक की। रेलवे सुरक्षा बढ़ाने पर महत्वपूर्ण चर्चा के बाद महाप्रबंधक ने हुब्बल्ली मंडल से 1, बेंगलूरु मंडल से 2 और मैसूरु मंडल से 2 कर्मचारियों को सुरक्षा पुरस्कार से सम्मानित किया।यह पुरस्कार ड्यूटी के दौरान उनकी सतर्कता, अप्रिय घटनाओं को रोकने में उनके योगदान और पिछले महीनों के दौरान ट्रेन संचालन में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए दिए गए।
रेलवे के अनुसार हुब्बल्ली मंडल के शिवाजी एल. पवार, बेंगलूरु मंडल के कैलाश प्रसाद मीना और एच.एस.महेश व मैसूरु मंडल के जे.बी. लोहित और अबू सलिया को महाप्रबंधक पुरस्कार प्रदान किए गए। इस अवसर पर महाप्रबंधक मुकुल सरन माथुर ने कर्मचारियों की त्वरित सोच और सुरक्षा के प्रति समर्पण की प्रशंसा की। उन्होंने दोहराया कि सुरक्षा पहले और सुरक्षा हमेशा दक्षिण पश्चिम रेलवे की सर्वोच्च प्राथमिकता बनी हुई है।

Hindi News / Bangalore / दपरे के 5 कर्मचारियों को महाप्रबंधक सुरक्षा पुरस्कार

ट्रेंडिंग वीडियो