scriptहाईटेक पंचकर्म उपचार उपलब्ध कराएगी सरकार : गुंडूराव | Patrika News
बैंगलोर

हाईटेक पंचकर्म उपचार उपलब्ध कराएगी सरकार : गुंडूराव

आयुर्वेदिक पद्धति का पालन करके कई बीमारियों को पहले ही रोका जा सकता है। आयुर्वेद को अपने आहार में शामिल करना बहुत जरूरी है।

बैंगलोरMar 25, 2025 / 07:03 pm

Nikhil Kumar

स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडूराव ने कहा कि राज्य के चार संभागों में हाईटेक पंचकर्म उपचार Hi-tech Panchkarma treatment उपलब्ध कराने की योजना पर काम जारी है। आसानी से आयुर्वेदिक उपचार उपलब्ध कराने के लिए तालुक अस्पतालों में 5 बिस्तर और जिला अस्पतालों में 10 बिस्तर लगाने की योजना है।
वे सोमवार को सरकारी आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज में नए हाईटेक पंचकर्म कोठी के उद्घाटन के बाद संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि आयुर्वेदिक पद्धति का पालन करके कई बीमारियों को पहले ही रोका जा सकता है। आयुर्वेद को अपने आहार में शामिल करना बहुत जरूरी है।
उपमुख्यमंत्री डी. के. शिवकुमार D. K. Shivakumar ने नए पुरुष छात्रावास और हाईटेक पंचकर्म कक्षों का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि सरकारी आयुर्वेदिक कॉलेज परिसर में हाईटेक पंचकर्म कक्षों का निर्माण करीब 296 लाख रुपए की लागत से किया गया है।
लोगों के उपयोग के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित 18 हाईटेक पंचकर्म कक्ष बनाए गए हैं। जनता इस उपचार का लाभ उठा सकती है क्योंकि यह उपचार गैर-संक्रामक जीवनशैली विकारों और सभी प्रकार के अस्थमा के लिए बहुत उपयोगी है।

Hindi News / Bangalore / हाईटेक पंचकर्म उपचार उपलब्ध कराएगी सरकार : गुंडूराव

ट्रेंडिंग वीडियो