scriptरायचूर में स्थापित होगी किदवई पेरिफेरल कैंसर उपचार इकाई | Patrika News
बैंगलोर

रायचूर में स्थापित होगी किदवई पेरिफेरल कैंसर उपचार इकाई

बॉरिंग एवं लेडी कर्जन अस्पताल में 500 बिस्तरों वाले अस्पताल का निर्माण 297 करोड़ रुपए की लागत से पूरा किया जाएगा

बैंगलोरMar 08, 2025 / 04:34 pm

Nikhil Kumar

-मैसूरु और कलबुर्गी में निम्हांस Nimhans की तर्ज पर खुलेंगे संस्थान

मैसूरु और कलबुर्गी मेडिकल कॉलेजों में 100-100 करोड़ रुपए की लागत से निम्हांस की तर्ज पर संस्थान स्थापित किए जाएंगे। बीदर सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कैंसर निदान इकाई शुरू होगी। रायचूर में राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के परिसर में 50 करोड़ रुपए की लागत से किदवई पेरिफेरल कैंसर Cancer उपचार इकाई स्थापित की जाएगी।
-बागलकोट में राजीव गांधी स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय का एक घटक मेडिकल कॉलेज और कोलार में सार्वजनिक निजी भागीदारी के आधार पर एक मेडिकल कॉलेज स्थापित होंगे।

-बॉरिंग एवं लेडी कर्जन अस्पताल में 500 बिस्तरों वाले अस्पताल का निर्माण 297 करोड़ रुपए की लागत से पूरा किया जाएगा।
-राज्य के 22 मेडिकल कॉलेजों में संबद्ध स्वास्थ्य विज्ञान पाठ्यक्रम शुरू किए जाएंगे।

– बादामी तालुक, बागलकोट जिले के कुलगेरी क्रॉस और चित्रदुर्ग में पूरी तरह से सुसज्जित ट्रॉमा केयर सेंटर स्थापित करने का प्रस्ताव।
-मैसूरु Mysuru और कलबुर्गी मेडिकल कॉलेजों में 100 करोड़ रुपए की लागत से क्षेत्रीय एंडोक्राइनोलॉजी केंद्र शुरू किए जाएंगे।

-कोप्पल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के अंतर्गत 100 करोड़ रुपए की लागत से एक सुपर-स्पेशलिटी अस्पताल स्थापित किया जाएगा।
-केकेआरडीबी निधि से गुलबर्गा, जेवरगी और यादगीर में 6-6 करोड़ रुपए की लागत से नए नर्सिंग कॉलेज Nursing College स्थापित किए जाएंगे।

Hindi News / Bangalore / रायचूर में स्थापित होगी किदवई पेरिफेरल कैंसर उपचार इकाई

ट्रेंडिंग वीडियो