-बागलकोट में राजीव गांधी स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय का एक घटक मेडिकल कॉलेज और कोलार में सार्वजनिक निजी भागीदारी के आधार पर एक मेडिकल कॉलेज स्थापित होंगे। -बॉरिंग एवं लेडी कर्जन अस्पताल में 500 बिस्तरों वाले अस्पताल का निर्माण 297 करोड़ रुपए की लागत से पूरा किया जाएगा।
-राज्य के 22 मेडिकल कॉलेजों में संबद्ध स्वास्थ्य विज्ञान पाठ्यक्रम शुरू किए जाएंगे। – बादामी तालुक, बागलकोट जिले के कुलगेरी क्रॉस और चित्रदुर्ग में पूरी तरह से सुसज्जित ट्रॉमा केयर सेंटर स्थापित करने का प्रस्ताव।
-मैसूरु Mysuru और कलबुर्गी मेडिकल कॉलेजों में 100 करोड़ रुपए की लागत से क्षेत्रीय एंडोक्राइनोलॉजी केंद्र शुरू किए जाएंगे। -कोप्पल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के अंतर्गत 100 करोड़ रुपए की लागत से एक सुपर-स्पेशलिटी अस्पताल स्थापित किया जाएगा।
-केकेआरडीबी निधि से गुलबर्गा, जेवरगी और यादगीर में 6-6 करोड़ रुपए की लागत से नए नर्सिंग कॉलेज Nursing College स्थापित किए जाएंगे।