इस अवसर पर माथुर ने खेलों को बढ़ावा देने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संगठन को गौरव दिलाने वाले एथलीटों का समर्थन करने के लिए भारतीय रेलवे की प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला। उन्होंने खिलाडिय़ों को पूरे टूर्नामेंट में अपनी प्रतिभा और खेल भावना दिखाने के लिए प्रोत्साहित किया।
दपरे बनाम कोलकाता मेट्रो-एक रोमांचक मुकाबला एक रोमांचक मैच में दक्षिण पश्चिम रेलवे ने कोलकाता मेट्रो का सामना किया और शानदार प्रदर्शन किया। दपरे टीम के चेतन एलआर ने 119 गेंदों पर 240 रन बनाए, जबकि अथर्व करुलकर ने 81 गेंदों पर 101 रन का योगदान दिया। टीम ने 50 ओवर के मैच में 33.2 ओवर में 344 रन का विशाल स्कोर बनाया। बाद में खेलते हुए कोलकाता मेट्रो की टीम ६ विकेट के नुकसान पर 50 ओवर में मात्र 333 रन ही बना सकी। यह पहली बार है जब दक्षिण पश्चिम रेलवे एक अंतर-क्षेत्रीय क्रिकेट चैंपियनशिप का आयोजन कर रहा है, जो भारतीय रेलवे के भीतर खेलों को बढ़ावा देने में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।