इस दौरान दक्षिणी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ (जीओसी एंड सी) लेफ्टिनेंट जनरल धीरज सेठ ने पेंशनभोगियों को संबोधित किया और उनसे परस्पर बातचीत की। उन्होंने सेवानिवृत्त सैनिकों वीर नारियों और उनके परिवारों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया और देश सेवा के प्रति उनकी भावना और त्याग की सराहना की।
उन्होंने भारतीय सेना Indian Army की सेवानिवृत्त सैनिकों के परिवारों की देखभाल के प्रति प्रतिबद्धता जताई। 565 भूतपूर्व सैनिक और वीर नारियों ने वेटरन आउटरीच कार्यक्रम में भाग लिया। दक्षिणी कमान और पीसीडीए, बेंगलूरु के सात अलग-अलग रिकॉर्ड कार्यालयों के अधिकारियों ने स्पर्श और पेंशन संबंधी अधिकारों से संबंधित 376 शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया। अधिकारियों ने दिग्गजों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं, पुनर्नियुक्ति और भर्ती प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी।
मेडिकल और डेंटल टीम ने 72 मरीजों को चिकित्सा सहायता और उपचार प्रदान किया। कैंसर स्क्रीनिंग शिविर में 19 मरीजों की जांच हुई। इस अवसर पर दक्षिण भारत एरिया के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल करणबीर सिंह बरार और केरल एवं कर्नाटक उपक्षेत्र के कमांडिंग इन चीफ मेजर जनरल वी.टी. मैथ्यू उपस्थित थे।