यह बातें कृष्णगिरि पीठ के प्रमुख परिव्राजकाचार्य वसंत विजयानंद गिरी ने हनुमंत नगर क्षेत्र में योग आजंनेय स्वामी मंदिर के समीप स्थित मातृछाया में आयोजित नौ दिवसीय जप, साधना और आराधना हवन महायज्ञ महोत्सव में कहीं। उन्होंने कहा कि राज सत्ता में धर्म पथ पर सन्मार्ग के साथ बढ़ने वाले लोगों को आना चाहिए तभी धर्म को सुरक्षा मिलेगी। उन्होंने पंडितों से परमात्मा की अर्चना में शुद्धता, पवित्रता के साथ यजमानों को सही मार्गदर्शन की सीख दी।चंदूलाल गांधी ने बताया कि महोत्सव में प्रतिदिन सुबह जप, पूजा, साधना और आराधना के साथ शाम के सत्र में भैरव पद्मावती हवन महायज्ञ में आहुतियां दी जा रही है। कार्यक्रम का समापन 22 मार्च को होगा। उन्होंने कहा कि कृष्णगिरि धाम में हर वर्ष बड़ी संख्या में लोगों को राशन सामग्री और अलग-अलग राज्यों में बच्चों के लिए मेडिक्लेम पॉलिसी कराई जाती है।
अमित गांधी ने बताया कि कई नेताओं और अधिकारियों ने पीठ प्रमुख के दर्शन किए। लोहित सी. गांधी ने बताया कि बीज मंत्रों से अभिमंत्रित लाल धागे का रक्षा सूत्र शुक्रवार को पीठ प्रमुख के सान्निध्य में हवन यज्ञ की पूर्णाहुति के बाद श्रद्धालुओं को प्रदान किया जाएगा।
उत्तराखंड के हल्द्वानी में भागवत कथा 30 से पीठ प्रमुख के सान्निध्य में उत्तराखंड राज्य के हल्द्वानी में देवी भागवत महापुराण कथा का आयोजन 30 मार्च से 12 अप्रेल तक होगा। नैनीताल रोड स्थित एमबीपीजी इंटर कॉलेज ग्राउंड में होने वाले कार्यक्रम का निमंत्रण उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को दिया गया। कृष्णगिरि शक्तिपीठ तीर्थ धाम के हेमंत पांडे, प्रमोद पांडे, महेश खुल्बे व विजय चौहान ने मुख्यमंत्री धामी को आयोजन की जानकारी देकर आमंत्रित किया। पांडे ने बताया कि इस दौरान प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से श्रीदेवी भागवत तथा शाम 6 बजे से सर्वसिद्धि प्रदायक सर्व देवी-देवता महायज्ञ होगा।