scriptTribal Development: आदिवासी अंचल में सिंचाई की महत्वपूर्ण योजना का श्रीगणेश, क्षेत्र में होगा सिंचाई तंत्र मजबूत   | An important irrigation scheme has been inaugurated in the tribal area, the irrigation system in the area will be strengthened | Patrika News
बांसवाड़ा

Tribal Development: आदिवासी अंचल में सिंचाई की महत्वपूर्ण योजना का श्रीगणेश, क्षेत्र में होगा सिंचाई तंत्र मजबूत  

Mahi canal project: आदिवासी अंचल में जल क्रांति की शुरुआत, बदलेगा किसानों का भाग्य, माही केनाल परियोजना से खुलेंगे खुशहाली के द्वार।

बांसवाड़ाApr 12, 2025 / 08:38 pm

rajesh dixit

Mahi Dam
tribal welfare: जनजातीय क्षेत्र के समग्र विकास को गति देने के उद्देश्य से जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत एवं जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने बांसवाड़ा जिले के बागीदौरा क्षेत्र में माही अपर हाई लेवल केनाल परियोजना के टनल निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया। इस अवसर पर आयोजित जनसभा में दोनों मंत्रियों ने कहा कि सरकार की विभिन्न योजनाओं से आमजन को सीधा लाभ मिल रहा है और विकास कार्यों में तेजी लाई जा रही है। उन्होंने सिंचाई, रोजगार और आधारभूत सुविधाओं से जुड़े कई प्रोजेक्ट्स के निरीक्षण भी किए।
इस अवसर पर आयोजित आम सभा को संबोधित करते हुए जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने कहा कि आज आदिवासी अंचल में सिंचाई की महत्वपूर्ण योजना का श्रीगणेश हुआ है। इस प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद क्षेत्र में सिंचाई तंत्र मजबूत होगा, जिससे खेती-बाड़ी आसान होगी और आदिवासियों की आय में वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में संचालित विकास की विभिन्न योजनाओं में तेजी से कार्य किया जाएगा।

यह भी पढ़ें

Digital India : राजस्थान बना डेटा क्रांति का नया केंद्र, राजस्थान डेटा सेंटर पॉलिसी-2025 लागू, जानिए कैसे बदलेगा भविष्य

जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि इन योजनाओं का लाभ आमजन को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार द्वारा हर घर नल से पानी पहुंचाने की योजना बनाई गई, जिसे जल्द पूरा किया जाएगा। उज्ज्वला योजना के तहत मिले गैस सिलेंडर से महिलाओं को चूल्हे के धुएं से निजात मिली है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के माध्यम से किसानों के खातों में पैसा भेजा जा रहा है। राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना लागू कर इस सम्मान राशि में वृद्धि की है। इसके साथ ही 60 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र देने का कार्य किया गया है।
इस अवसर पर राज्य सभा सांसद मदन राठौड़, विधायक कैलाश मीणा, पूर्व मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीया, धनसिंह रावत, श्री भवानी जोशी सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के पश्चात् जल संसाधन मंत्री एवं जनजाति ​क्षेत्रीय विकास मंत्री ने जनप्रतिनधियों के साथ अपर हाई केनाल के चैनेज 102 कि.मी. रोहनिया (बागीदौरा) में डिग्गी निर्माण कार्य, अपर हाई केनाल के चैनेज 95 कि.मी. फलवा (बागीदौरा) में एचडीपीई पाईप लाइन बिछाने के कार्य तथा अपर हाई लेवल कैनाल के चैनेज 71 कि.मी. सज्जनगढ़ में ऑपन चैनल सेक्शन के खुदाई कार्य का अवलोकन किया।

Hindi News / Banswara / Tribal Development: आदिवासी अंचल में सिंचाई की महत्वपूर्ण योजना का श्रीगणेश, क्षेत्र में होगा सिंचाई तंत्र मजबूत  

ट्रेंडिंग वीडियो