script52 गाड़ियों में 390 गो-वंश, BAP सांसद राजकुमार रोत का बड़ा आरोप, राजस्थान में पुलिस सुरक्षा में गो-तस्करी | BAP MP Rajkumar Roat alleges cow smuggling under police protection in Rajasthan | Patrika News
बांसवाड़ा

52 गाड़ियों में 390 गो-वंश, BAP सांसद राजकुमार रोत का बड़ा आरोप, राजस्थान में पुलिस सुरक्षा में गो-तस्करी

BAP सांसद राजकुमार रोत ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए आरोप लगाया कि बांसवाड़ा से सटे मध्यप्रदेश बॉर्डर पर 52 ट्रकों में ठूंस-ठूंस गोवंश भरा था। पुलिस की मदद से हो रही गो-तस्करी को स्थानीय लोगों व गोशाला कार्मिक ने रुकवाया।

बांसवाड़ाApr 14, 2025 / 08:07 pm

Rakesh Mishra

Cow smuggling
राजस्थान में नागौर पशु मेले से रविवार को एक साथ 52 गाड़ियों में गोवंश परिवहन कर बांसवाड़ा जिले से ले जाते वक्त राजस्थान की अंतरराज्यीय सीमा पर एमपी पुलिस ने कारवां रोक दिया। खरगोन गंतव्य से पहले बॉर्डर पर प्रवेश की अनुमति नहीं होने और मध्यप्रदेश के कानूनी पेंच पर गोवंश बांसवाड़ा की छह गोशालाओं में उतरवाया गया। वहीं सांसद राजकुमार रोत ने सरकार की मिलीभगत से राजस्थान में गोवंश की तस्करी का आरोप लगाया है।
इस बीच बड़ी संख्या में गोवंश से लदी गाड़ियां गुजरने पर पड़ोसी डूंगरपुर जिले के आसपुर में विवाद की स्थिति बनी रही। वहीं चार-पांच गाड़ियों का पता नहीं चल पाया कि वह कहां गईं। इनमें एक वाहन के साथ निम्बाहेड़ा-नीमच क्षेत्र में तोड़फोड़ की भी सूचना है। इधर, बांसवाड़ा में कुछ संगठनों ने एतराज भी उठाया। हालांकि पुलिस प्रशासन ने एक बार फिर स्पष्ट किया कि परिवहन वैध है। एमपी पुलिस के रोकने से गोवंश यहां उतारना पड़ा है।

सूर्योदय से पहले उतारने से बचा गोवंश

रविवार देर रात करीब दो बजे छोटे-बड़े भारवाहक वाहनों का काफिला दानपुर क्रॉस कर बॉर्डर पर पहुंचा, जहां एमपी पुलिस और प्रशासन के भारी सुरक्षा अमले ने रोक दिया। ऐसे में गाड़ियों की वापसी पर दिन में भीषण गर्मी के हालात के मद्देनजर पुलिस ने रातों-रात गोशालाओं की क्षमता अनुसार गोवंश उतारने का इंतजाम किया। सदर सीआई बुधाराम विश्रोई के साथ विशेष टीम जुटाई गई, जिसने सुबह होने से पहले सभी गाड़ियों से गोवंश उतरवा दिया। हालांकि तब तक दो गोवंश मर चुके थे। बावजूद इसके 288 को बचा लिया गया। इस संबंध में मामला भी दर्ज किया गया है।

रोत का बड़ा आरोप

वहीं BAP सांसद राजकुमार रोत ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए आरोप लगाया कि बांसवाड़ा से सटे मध्यप्रदेश बॉर्डर पर 52 ट्रकों में ठूंस-ठूंस कर गोवंश भरा था। पुलिस की मदद से हो रही गो-तस्करी को स्थानीय लोगों व गोशाला कार्मिक ने रुकवाया। सूचना पर मैंने खुद सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ गोशाला में जाकर वस्तुस्थिति को देखा।
यह वीडियो भी देखें

उन्होंने लिखा कि जानकारी में आया है कि गोवंश को मेड़ता सिटी नागौर से मंडला व खरगोन के किसानों के नाम खरीद के फर्जी दस्तावेज से महाराष्ट्र के बूचड़खानों में ले जाया जा रहा था। गो-तस्करों के पास देसी कट्टे, धारदार हथियार व मिर्ची पाउडर भी मिले। गाय माता के नाम से वोट मांग कर सत्ता में आई भाजपा सरकार खुद पुलिस के काफिले के साथ गो-तस्करी करवा रही है। भारत आदिवासी पार्टी इस प्रकरण को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से इस्तीफे और केंद्रीय एजेंसी से जांच करने की मांग करती है।
इनका कहना है
गोवंश नागौर के पशु मेले से खरगोन ले जाया जा रहा था। परिवहन राज्य सरकार की अनुमति से है, लेकिन मध्यप्रदेश में राज्य के एक्ट के अनुसार प्रवेश संबंधित दस्तावेज पूरे नहीं होने से इंट्री नहीं दी गई। इस पर अस्थायी तौर पर 46 वाहनों से गोशालाओं में गोवंश रखवाया गया है।
हर्षवर्धन अग्रवाला, पुलिस अधीक्षक

Hindi News / Banswara / 52 गाड़ियों में 390 गो-वंश, BAP सांसद राजकुमार रोत का बड़ा आरोप, राजस्थान में पुलिस सुरक्षा में गो-तस्करी

ट्रेंडिंग वीडियो