थानाधिकारी प्रवीणसिंह सिसोदिया ने बताया कि बीसीएमएचओ डॉ. जितेंद्र बंजारा ने दी रिपोर्ट में बताया कि टीएसपी एसटी वर्ग में चयन उपरांत सवनिया निवासी रीना मीणा का उप स्वास्थ्य केंद्र छोटी पड़ाल और रुपजी का खेड़ा निवासी ज्योति राणा का उप स्वास्थ केंद्र, उदाजी का गढ़ा में 11 मई, 2020 को पदस्थापन किया गया।
फिर मूल दस्तावेजों की सीएमएचओ के निर्देश पर जांच कराने के निर्देश हुए। रीना और ज्योति की दसवीं की अंकतालिकाओं को जांच के लिए मध्यप्रदेश राज्य ओपन स्कूल, भोपाल भेजा। दोनों की अंकतालिकाएं फर्जी होने की पुष्टि पर सीएमएचओ ने एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए। अब आरोपियों को नामजद किया गया।
रीना और ज्योति की अंकतालिकाओं के अनुसार उन्होंने ग्वालियर के कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय में परीक्षा दी। मध्यप्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा के सहायक संचालक रेकॉर्ड के पत्र के अनुसार ज्योति और रीना दोनों की अंक सूची पर जो क्रमांक अंकित किए गए, उस पर बोर्ड द्वारा इन्हें जारी ही नहीं की गई। इसके चलते अंकसूचियां एसटीएफ के जांच एवं जब्ती में है।