दमकल विभाग को फोन कर दी सूचना
इसी बीच लोगों ने नगर परिषद के दमकल विभाग को भी फोन कर सूचना दी। दमकल प्रभारी रमेश पाटीदार के मुताबिक, सूचना मिलते ही तुरंत दो दमकल गाड़ियां रवाना की गईं। फायर ब्रिगेड टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
हालांकि, आग लगने की असली वजह साफ नहीं हो सकी है। शुरुआती तौर पर शॉर्ट सर्किट को कारण माना जा रहा है, लेकिन जांच के बाद ही सही वजह सामने आएगी। हादसे के दौरान शोरूम में रखी बैटरियों और अन्य सामान को भारी नुकसान हुआ। नुकसान की सही राशि का आकलन फिलहाल नहीं हो सका है।
जयपुर से बड़ी खबर, अजमेर हाईवे पर पलटा केमिकल टैंकर, धमाके के साथ लगी आग, मची अफरा-तफरी, जिंदा जला ड्राइवर
बुझाने और राहत कार्य में हुई देरी
वहीं, दूसरी ओर कुछ लोगों ने आरोप लगाए कि आग बुझाने और राहत कार्य में देर हुई, जिससे नुकसान बढ़ गया। लोग मौके पर मदद को जुटे तो थे, लेकिन संसाधनों और समन्वय की कमी दिखी। प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं और आग से हुई क्षति का आकलन किया जा रहा है।