scriptबांसवाड़ा: बैटरी शोरूम में भीषण आग, देर रात मचा हड़कंप, शॉर्ट सर्किट की आशंका, लाखों के नुकसान का अंदेशा | Banswara Massive Fire in Battery Showroom Sparks Panic at Night Short Circuit Suspected Loss Estimated in Lakhs | Patrika News
बांसवाड़ा

बांसवाड़ा: बैटरी शोरूम में भीषण आग, देर रात मचा हड़कंप, शॉर्ट सर्किट की आशंका, लाखों के नुकसान का अंदेशा

Banswara News: बांसवाड़ा जिले से होकर गुजरने वाले डूंगरपुर-उदयपुर लिंक रोड पर बुधवार देर रात बैटरी शोरूम में आग लग गई। लपटें देख लोगों ने दमकल को सूचना दी। दो गाड़ियों से आग बुझाई गई।

बांसवाड़ाJul 03, 2025 / 07:01 am

Arvind Rao

Banswara News

बैटरी शोरूम में भीषण आग (फोटो- पत्रिका)

Banswara News: बांसवाड़ा: बांसवाड़ा जिले में बुधवार देर रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। डूंगरपुर-उदयपुर लिंक रोड पर स्थित एक नामी कंपनी की बैटरी के डीलर के शोरूम में अचानक आग लग गई।


बता दें कि रात का समय होने की वजह से शुरू में किसी को पता नहीं चला, लेकिन थोड़ी देर बाद भीतर से तेज लपटें और काला धुआं निकलता देख आसपास के लोग घबरा गए। लोग भागकर मौके पर पहुंचे और आग बुझाने की कोशिश करने लगे।


दमकल विभाग को फोन कर दी सूचना


इसी बीच लोगों ने नगर परिषद के दमकल विभाग को भी फोन कर सूचना दी। दमकल प्रभारी रमेश पाटीदार के मुताबिक, सूचना मिलते ही तुरंत दो दमकल गाड़ियां रवाना की गईं। फायर ब्रिगेड टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
हालांकि, आग लगने की असली वजह साफ नहीं हो सकी है। शुरुआती तौर पर शॉर्ट सर्किट को कारण माना जा रहा है, लेकिन जांच के बाद ही सही वजह सामने आएगी। हादसे के दौरान शोरूम में रखी बैटरियों और अन्य सामान को भारी नुकसान हुआ। नुकसान की सही राशि का आकलन फिलहाल नहीं हो सका है।
यह भी पढ़ें

जयपुर से बड़ी खबर, अजमेर हाईवे पर पलटा केमिकल टैंकर, धमाके के साथ लगी आग, मची अफरा-तफरी, जिंदा जला ड्राइवर


बुझाने और राहत कार्य में हुई देरी


वहीं, दूसरी ओर कुछ लोगों ने आरोप लगाए कि आग बुझाने और राहत कार्य में देर हुई, जिससे नुकसान बढ़ गया। लोग मौके पर मदद को जुटे तो थे, लेकिन संसाधनों और समन्वय की कमी दिखी। प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं और आग से हुई क्षति का आकलन किया जा रहा है।

Hindi News / Banswara / बांसवाड़ा: बैटरी शोरूम में भीषण आग, देर रात मचा हड़कंप, शॉर्ट सर्किट की आशंका, लाखों के नुकसान का अंदेशा

ट्रेंडिंग वीडियो