Banswara Weather Today : बांसवाड़ा में 90 मिनट में हल्की से मध्यम बारिश का येलो अलर्ट, 20-30 KMPH की गति चलेगी अंधड़
Banswara Weather Today : मौसम विभाग का ताजा अलर्ट है। मौसम विभाग ने बांसवाड़ा-डूंगरपुर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार बांसवाड़ा-डूंगरपुर में थोड़ी देर में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। इस दौरान 20-30 KMPH की गति से हवा चलने का अलर्ट जारी किया गया है।
गनोड़ा कस्बे के श्रीगोड़वाड़ा में गिरा कच्चा मकान (इनसेट)। पत्रिका फोटो
Banswara Weather Today : मौसम विभाग का ताजा अलर्ट है। मौसम विभाग ने बांसवाड़ा-डूंगरपुर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार बांसवाड़ा-डूंगरपुर में थोड़ी देर में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। इस दौरान 20-30 KMPH की गति से हवा चलने का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
बांसवाड़ा जिले में मानसून सक्रिय होने के कुछ दिनों बाद अब उसकी रफ्तार धीमी पड़ती नजर आ रही है। बीते 24 घंटे में जिलेभर में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई, लेकिन अधिकतम 22 मिमी बारिश बांसवाड़ा शहर में रिकॉर्ड की गई। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार जिले के अन्य क्षेत्रों में केसरपुरा में 12 मिमी, दानपुर में 31, घाटोल 7, भूंगड़ा 15, गढ़ी 5, लोहारिया 4, अरथूना 11, बागीदौरा 8, शेरगढ़ 5 और कुशलगढ़ में 21 मिमी बारिश दर्ज की गई है। हालांकि, आसमान में बादल अब भी छाए हुए हैं और
भारी बारिश में गनोड़ा में ढहा कच्चा मकान
गनोड़ा कस्बे के श्रीगौड़ ब्राह्मण मोहल्ले में मंगलवार सुबह भारी बारिश के कारण एक कच्चा मकान भरभराकर गिर गया। हादसे के वक्त घर में मौजूद महिला, उसकी बहू और दो छोटी बच्चियां किसी तरह सुरक्षित बच गईं। हालांकि, घरेलू सामान, अनाज और कपड़े बर्बाद हो गए। मकान का आधा हिस्सा अब भी जर्जर स्थिति में खड़ा है, जो कभी भी गिर सकता है। खतरे को देखते हुए परिवार ने घर से बाहर ही अस्थायी ठिकाना बना लिया है।
डूंगरपुर मौसम : आसमान में बादलों का डेरा बिन बरसे तरसा रहा
डूंगरपुर शहरी क्षेत्र में मानसून की चाल सुस्त पड़ गई है। वह बिना बरसे ही पूरा दिन लोगों को तरसा रहे हैं। डूंगरपुर शहर में मंगलवार को दिनभर आसमान में बादल छाए रहे। कई बार ऐसा भी हुआ कि बस बारिश होने ही वाली है। पर, मौसम खुल गया।
चौरासी क्षेत्र के धंबोला क़स्बे सहित गांवों में सुबह मौसम ने अचानक करवट ली। सुबह 6 बजे से लेकर करीब 8.45 बजे तक रुक-रुक कर तेज़ बारिश होती रही, जिससे क़स्बे की गलियों और मुख्य मार्गों पर पानी भर गया। कई अभिभावक छाते लेकर अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने के लिए निकले, लेकिन तेज़ बारिश और सड़कों पर फिसलन के कारण उन्हें परेशानी झेलनी पड़ी। जगह-जगह कीचड़ और जलभराव ने आवागमन को बाधित किया।
धंबोला क़स्बे में सुबह 6 बजे गिर रही बारिश। पत्रिका फोटो
बारिश के बाद जलभराव की स्थिति बनी
बारिश थमने के बाद आसमान में बादलों और धूप की लुका-छिपी देखने को मिली। हल्की ठंडी हवा से मौसम कुछ देर सुहावना रहा, मगर दोपहर होते-होते सूरज ने तपिश के साथ वापसी की। उमस और गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया। चौरासी के कई कस्बों की मुख्य सड़कों, मोहल्लों और बाजार क्षेत्र में बारिश के पानी से जलभराव की स्थिति बन गई। इससे नालों की नियमित सफाई और जल निकासी व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। स्थानीय लोग जल्द समाधान की मांग कर रहे हैं।