scriptट्रक ने ब्रेक लगाए तो पीछे से घुसी बाइक, पिता और ममेरे भाई की मौत, दोनों के घरों में मचा हड़कंप | Banswara Road Accident Truck Applied Brakes Bike Hit From Behind Father And Cousin Brother Died In Rajasthan Road Accident Chaos In Family | Patrika News
बांसवाड़ा

ट्रक ने ब्रेक लगाए तो पीछे से घुसी बाइक, पिता और ममेरे भाई की मौत, दोनों के घरों में मचा हड़कंप

Rajasthan Road Accident: मृतक गौतम के बेटे कैलाश ने बताया कि उसके पिता और ममेरा भाई सेमलिया गांव के एक कार्यक्रम में जा रहे थे। इसी दौरान शनिवार दोपहर बाद करीब 3 बजे दुर्घटना हो गई।

बांसवाड़ाJan 06, 2025 / 03:18 pm

Akshita Deora

Accident News: बांसवाड़ा के रतलाम रोड पर शनिवार दोपहर बाद एक ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार 2 जनों की मौत हो गई। जबकि, पोस्टमार्टम रविवार को दोपहर बाद कराए। तभी परिजनों की ओर से रिपोर्ट दी गई।
पुलिस ने बताया कि संबंधित ट्रक को डिटेन कर लिया है। इस मामले में आगे की जांच की जा रही है। जांच अधिकारी विशाल सिंह ने बताया कि वारदात कुंडला खुर्द के पास की है। एक ट्रक चालक ने यहां स्कूल के पास ब्रेकर के करीब पहुंच कर ब्रेक लगाए। इसी दौरान पीछे से तेज गति में आ रही बाइक ट्रक में घुस गई। इस हादसे में बाइक सवार 65 वर्षीय उदिया पुत्र जीवना बामनिया निवासी निचला पाड़ा गरनावट और 51 वर्षीय गौतम पुत्र नारजी निनामा निवासी निचला पाड़ा गरनावट थाना घाटोल गंभीर रूप से घायल हो गए।
मौके पर मौजूद आसपास के लोगों ने दोनों को संभाला और महात्मा गांधी अस्पताल भिजवाया। यहां पर उपचार के दौरान उदिया की मौत हो गई। जबकि, गौतम को रैफर कर दिया गया। डूंगरपुर जिले के आसपुर क्षेत्र में पहुंचने ठीक पहले गौतम की भी मौत हो गई। ऐेसे में दोनों के शव का एमजी अस्पताल में लाकर पोस्टमार्टम कराया है।
यह भी पढ़ें

मौत का निवाला बने खाना खाकर लौट रहे 2 दोस्त, ट्रैवलर की जोरदार टक्कर से उड़े कार के परखच्चे , 7 घंटे बाद झाड़ियों में पड़ा मिला शव

दोनों घरों में हड़कंप

मृतक गौतम के बेटे कैलाश ने बताया कि उसके पिता और ममेरा भाई सेमलिया गांव के एक कार्यक्रम में जा रहे थे। इसी दौरान शनिवार दोपहर बाद करीब 3 बजे दुर्घटना हो गई। करीब 4 बजे जानकारी मिली थी। इसके बाद यहां पर महात्मा गांधी अस्पताल में आए तो पता चला कि एक की मौत हो गई। जबकि दूसरे की आसपुर के निकट मौत हो गई। इससे दोनों परिवारों में हड़कंप मच गया।
यह भी पढ़ें

Rajasthan Road Accident: कमर के ऊपर से निकल गया ट्रेलर का टायर, ट्रांसपोर्ट व्यवसायी की हुई दर्दनाक मौत

जानकारी मिलते ही ट्रक किया डिटेन

आंबापुरा थानाधिकारी रामरूप मीणा ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही ट्रक को डिटेन कर लिया था। परिजनों की ओर से रविवार दोपहर में रिपोर्ट दी गई है। इसके बाद आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। दोनों शव का दाह संस्कार भी करा दिया है।

Hindi News / Banswara / ट्रक ने ब्रेक लगाए तो पीछे से घुसी बाइक, पिता और ममेरे भाई की मौत, दोनों के घरों में मचा हड़कंप

ट्रेंडिंग वीडियो