उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले इतने ही गौ भक्त हैं तो मोदीजी एवं अमित शाह को बोले कि वे गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करें।’ इससे कोई गाय काटे तो सजा हो जाए, तो फिर राष्ट्रीय पशु घोषित क्यों नहीं करते?
उन्होंने कहा कि इसके पीछे एक ही कारण है, जनता को भ्रमित करते रहो, हमारी दुकान चलती रहे। उन्होंने आरोप लगाया कि इन बूचड़खानों से चंदा वसूल करो, भारतीय जनता पार्टी के हर एक जिले में कार्यालय बनाओ, बांसवाड़ा में बड़ा कार्यालय बना है। वायरल वीडियो में उन्होंने आरोप लगाया कि ‘भाजपा के जितने भी कार्यालय बने हैं उनमें जो ईंट लगी है उसमें गौ माता का खून लगा है। यह बात स्टेट के लोग हों या फिर केंद्र के इस बात को सुन लें।’
BJP ने बयान पर जताया एतराज
वहीं, बयान पर एतराज जताते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष पूंजीलाल गायरी ने पलटवार करते हुए कहा कि विधायक बामनिया की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। उनको मनोचिकित्सक के पास अपना इलाज करवाना चाहिए। भाजपा का हर कार्यकर्ता भारतमाता और राष्ट्र भक्त है। हमारी पार्टी राष्ट्र प्रेम और गौमाता को मानने वाली पार्टी है। कांग्रेस ने तो भाजपा के हर अच्छे काम का विरोध किया है। चाहे वो वक्फ बिल हो या राममंदिर हो या धारा 370। पत्रिका संवाददाता ने बयान से संबंधित वायरल वीडियो का सच एवं विधायक बामनिया का का पक्ष जानने के लिए उनके नंबर पर कई बार कॉल किए। पर, उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया। (पत्रिका इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है)
गोवंश से भरे ट्रक हुए थे जब्त
उल्लेखनीय है कि नागौर से एमपी गोवंश परिवहन के दौरान गत दिनों 45 से अधिक ट्रक पकड़े गए थे। इस मामले में आरोपियों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हुई। इसके बाद से गोवंश तस्करी का मामला सुर्खियों में है। विभिन्न संगठन इसे लेकर विरोध जता रहे हैं।